मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने फिल्मी सफर में 'आवारा बाप' (1985), 'मेरी जंग' (1985), 'अल्ला रक्खा' (1986), 'डकैत' (1987), 'गंगा जमुना सरस्वती' (1988), 'शंहशाह' (1988), 'जोशीले' (1989), 'जुर्म' (1990), 'आज का गुंडाराज' (1992), 'क्षत्रिय' (1993), 'दामिनी' (1993), 'घातक' (1996) सहित अन्य फिल्मों काम किया है।