लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से तंग आकर फैसल खान (Faisal Khan) घर से भाग गए थे। दरसअल, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद जब फैसल को कामयाबीन नहीं मिली तो वो मेंटली डिस्टर्ब हो गए थे। इसके बाद वो चुपचाप घर से भाग गए थे। कुछ दिनों बाद जब फैसल वापस लौटे तो उन्होंने अपने भाई आमिर खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।