21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा, गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) ने  21 साल पूरे कर लिए है। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की फिल्म 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म की स्टारकास्ट 21 साल पूरे होने की खुशी में आमिर खान के घर पर इकट्ठा होकर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। माना जाता है कि लगान भारत के इतिहास में मदर इंडिया के बाद दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसे ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म कैटेगिरी में नामांकन मिला था। आपको बता दें कि ये मल्टीस्टारर फिल्म रही है, जिसमें कई स्टार्स ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। आज की बात करें तो इन स्टार्स के लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। जहां फिल्म की लीड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) को अब पहचान पाना मुश्किल होता है, वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हो जो दुनिया छोड़ चुके है, जिनमें श्रीवल्लभ व्यास, राजेश विवेक और एके हंगल का नाम शामिल है। नीचे देखें लगान फिल्म में काम करने वाले स्टार्स का चेंज लुक...

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 16 2022, 06:35 AM IST
19
21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

ग्रेसी सिंह 
कैरेक्टर : गौरी

आपको बता दें कि फिल्म लगान में आमिर खान के साथ लीड रोल प्ले करने वाली ग्रेसी सिंह को अब पहचान पाना मुश्किल होता है। ग्रेसी टीवी की दुनिया छोड़कर बॉलीवुड आई थी। उनकी पहली फिल्म लगान तो ब्लॉकबस्टर रही लेकिन इसके बाद वे कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई। फिल्में छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया। फिलहाल, वे गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। 

29

यशपाल शर्मा
कैरेक्टर - लाखा

फिल्म में लाखा का निगेटिव रोल करने वाले यशपाल शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल ही निभाए हैं। उन्होंने अर्जुन पंडित, गंगाजल, राउडी राठौर, पुकार, गुनाह, चमेली, शूल, दम, अब तक छप्पन, अपहरण, बेनाम, आरक्षण, सिंह साहब द ग्रेट, ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी सीरियलों में भी नजर आ चुके है।

39

आदित्य लखिया
कैरेक्टर - कचरा

आदित्य लखिया को आज भी लोग कचरा के नाम से जानते हैं। उन्होंने फिल्म में अहम किरदार प्ले किया। क्लाइमैक्स में खेले गए क्रिकेट मैच में कचरा हैट्रिक्ट मारता है। बता दें कि आदित्य ने कई फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने रिहाई, जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी नाम, अकेले हम अकेले तुम, हमराज, एक अजनबी, कोई जाने ना जैसी फिल्मों में काम किया। फिलहाल उनके पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है।

49

अमीन गाजी
कैरेक्टर - टीपू

फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आने वाला बच्चा टीपू यानी अमीन गाजी अब काफी बड़ा हो गया और हैंडसम दिखने लगा है। बता दें कि जब फिल्म आई थी तब अमीन की उम्र 13 साल थी। वैसे, उन्होंने फिल्म हंगामा में भी काम किया है। वे पोगो टीवी के शो कम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी भी नजर आ चुके है। 

59

रघुवीर यादव
कैरेक्टर - भूरा

हाल ही में वेब सीरीज पंचायत 2 में नजर आए रघुवीर यादव सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा अब ओटीटी पर नजर आ रहे है। इसी साल आई वेब सीरीज कौन बनेगी शेखावती और द ग्रेट इंडियन मर्डर में भी वे नजर आए थे। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वे सलाम बॉम्बे, कसाब, धारावी, रुदाली, 1942 ए लव स्टोरी, सरदार, दुश्मनी, दिल से, पगलेट, संदीप औप पिंकी फरार, चेहरे आदि फिल्मों में नजर आए।

69

अमीन हाजी
कैरेक्टर: बागा

फिल्म में अमीन हाजी के एक ढोल बजाने वाले का किरदार निभाया था जो बोल नहीं सकता था। उन्होंने अपने रोल से सबको काफी इम्प्रेस किया। अमीन एक्टर के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी है। उन्होंने वन्स अपोन ए टाइम इऩ मुंबई, स्वदेश, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम किया है। 

79

प्रदीप रावत
कैरेक्टर - देवा

लगान में प्रदीप रावत ने एक सरदार का रोल निभाया था। आपको बता दें कि प्रदीप ने आमिर खान की फिल्म गजनी में लीड विलेन का किरदार निभाया था। वे बॉलीवुड के साथ ही साउथ की भी कई फिल्मों में नजर आ चुके है। उन्होंने मेरी जंग, काश, इंसाफ, देश के दुश्मन, बागी, अग्निपाथ, अपराध, मेजर साहब, सरफरोश, दीवार, ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में काम किया है।

89

अखिलेंद्र मिश्रा
कैरेक्टर - अर्जन

यूं तो अखिलेंद्र मिश्रा को फेसम सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह के रोल के लिए जाना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। उन्होंने वीरगति, सरफरोश, लाल सलाम, दीवार, परवाना, ये दिल, फिदा, वीर जारा, अपहरण, गंगाजल, दिल्ली 6, रेडी, काबिल जैसी फिल्मों में काम किया है। वे लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है। 

99

आमिर खान 
कैरेक्टर : भुवन

आमिर खान ने फिल्म लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले आमिर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
इन 7 कारणों से देखी जा सकती है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की Brahmastra, 1 वजह से सबसे खास

क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग

Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos