मुंबई. ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना महामारी के दौरान अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बीता रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वे परिवारवालों के सेलिब्रेशन भी कर रहे हैं। रविवार रात ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी मां वृंदा राय (Vrinda Rai) का बर्थडे सेलिब्रेट किया। बता दें कि वृंदा राय 70 साल की हो गई है। ऐश्वर्या राय ने मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज में वे मां वृंदा, पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर ऐश्वर्या राय ने लिखा- हैप्पी 70वां बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग मॉमी-डोडा। हम आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। आप हमारी दुनिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी दिल वाली इमोजी भी बनाई है।
रविवार शाम को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने मिलकर मां वृंदा राय का जन्मदिन मनाया। सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि टेबल पर तीन केक रखे हुए हैं।
28
सामने आई फोटोज में आराध्या अपनी नानी को गले लगाए बेहद खुश नजर आ रही है। इस मौके पर आराध्या ने लाइट पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है। उन्होंने बालों में हेयरबैंड लगा रखा है और एक साइड पर्स कैरी किया है।
38
आराध्या बच्चन की नानी वृंदा मुंबई में ही रहती है और अक्सर वे अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ नानी से मिलने जाती रहती है। नानी के साथ आराध्या की अच्छी बॉन्डिंग है।
48
आराध्या अपने नानी के बेहद करीब है। वे नानी के साथ हर फंक्शन में नजर आती है।
58
ऐश्वर्या राय जितना अपने ससुरालवालों का ध्यान रखती है उतना ही वे अपने मायके वालों को ध्यान रखती है। उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है, ऐसे में वे मां का खास ध्यान रखती है।
68
वृंदा राय भी अपनी नातिन आराध्या के बेहद करीब है। जब भी आराध्या उनके पास होती है तो वे उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती।
78
ऐश्वर्या राय अपनी मां को अपने फैमिली फंक्शन में शामिल करना कभी नहीं भूलती। मां भी बेटी ऐश का पूरा सपोर्ट करती है।
88
अभिषेक बच्चन जितना अपनी मां जया बच्चन का ख्याल रखते है, उतना ही ध्यान वे अपनी सास वृंदा राय की भी रखती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक की फिल्म 'द बिग बुल' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई थी।