हाल ही में अप्रैल, 2021 में श्रेया की गोदभराई यानी कि बेबी शॉवर की रस्म हुई थी। बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें श्रेया ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें वो 'मॉमी टू बी' का प्लेकॉर्ड पकड़े नजर आई थीं। इस दौरान श्रेया के सामने ढेर सारे बंगाली पकवान रखे थे। फोटोज में श्रेया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था। खुले बालों में मुस्कुराती हुई श्रेया घोषाल बेहद खूबसूरत लग रही थीं।