जब सास जया बच्चन की बात सुनकर बहू ऐश्वर्या राय की आंखों में आ गए थे आंसू, ऐसे हैं दोनों के रिश्ते

Published : Apr 28, 2020, 10:30 AM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। पति अभिषेक के साथ वो खास बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं। वहीं, ससुर अमिताभ बच्चन और सास जया बच्चन के साथ भी बॉन्ड शेयर करती हैं। इन दिनों देशभर में लॉकडाउन लागू है और सभी स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PREV
19
जब सास जया बच्चन की बात सुनकर बहू ऐश्वर्या राय की आंखों में आ गए थे आंसू, ऐसे हैं दोनों के रिश्ते

इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि सास जया बच्चन बहू ऐश्वर्या की जमकर तारीफ कर रही हैं। सास के मुंह से दुनिया के सामने अपनी तारीफ सुनने के बाद एक्ट्रेस इमोशनल होते दिख रही हैं। 

29

वीडियो में ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन के साथ बैठी हुई दिख रही हैं। माइक पर जया बच्चन हैं जो क्राउड को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा कर रही हैं कि ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं। ये थ्रोबैक वीडियो साल 2007 का है। 

39

वीडियो में जया कह रही हैं कि आज वो एक शानदार और खूबसूरत लड़की की सास बनने जा रही हैं। वो लड़की जिसका विश्वभर में एक गौरव है, मान-सम्मान है, और जिसकी बड़ी खूबसूरत मुस्कान है। आपका परिवार में स्वागत है। जया कहती हैं कि वो उनके प्यार करती हैं।

49

जया बच्चन कई इंटरव्यूज में भी ऐश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं। एक दफा वो करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं। इस दौरान जया बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या बहुत प्यारी हैं और वो उन्हें बहुत पसंद करती हैं। 

59

इसके बाद करण ने पूछा कि आपके हिसाब से ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए सही च्वॉइस हैं? इसका जवाब देते हुए जया ने कहा कि हां, बिल्कुल हैं। 

69

उनके हिसाब से ये अद्भुत है क्योंकि ऐश्वर्या अपने आप में ही एक बड़ी शख्सियत हैं। दूसरी खूबसूरत बात ये है कि वो अपनी इस नई भूमिका में अच्छी तरह से ढल गई हैं।
 

79

बता दें, कुछ मौके ऐसे भी आए जब बच्चन परिवार में अनबन की खबरें आईं। मगर ये सारी खबरें मात्र अफवाह साबित हुईं। बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे खुशहाल और मिलनसार परिवार में से एक है और आराध्या के आने के बाद से तो फैमिली में खुशियां दोगुनी हो गई हैं। 

89

अपनी मां के साथ आराध्या की शानदार बॉन्डिंग तो नजर आती ही रहती है साथ ही अपने दादा के साथ भी आराध्या खूब मस्ती करती हैं और उनका साथ पसंद करती हैं। वहीं, बिग बी भी पोती के साथ रहना काफी पसंद करते हैं। 

99

फोटो सोर्स- गूगल।

Recommended Stories