आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

मुंबई. 19 नवंबर वो दिन है जिस दिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने मिस वर्ल्ड (Miss World) का ताज अपने सिर सजाया था। 27 साल पहले यानी 1994 को ऐश ने ये खिताब अपने नाम कर दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। हर किसी ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की थी। ये दूसरी बार था जब कोई इंडियन मिस वर्ल्ड बनी थी। इसके पहले 1966 में रीता फारिया ने यह खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी उस वक्त उऩकी उम्र 21 साल थी। 87 देशों की सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया था। ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर यह प्रतियोगिता जीती थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। फिर 2007 में ऐश बच्चन परिवार की बहू बनी थी। शायद कम ही लोग जानते हैं ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हर रात सोने से पहले अपनी पत्नी से माफी मांगते है। नीचे पढ़ें आखिर क्या अभिषेक बच्चन को हर रात करना पड़ता है एक काम...

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 6:40 AM IST
19
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड का आइडल कपल माना जाता है। शादी के 17 साल बाद भी कभी भी कपल के लड़ाई-झगड़े की खबर सुनने को नहीं मिली। हालांकि, दोनों के बीच थोड़ी बहुत नोंक-झोंक की खबरें जरूर सामने आई।

29

एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बातें बताईं थी। ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी अभिषेक के साथ कोई न कोई बात को लेकर लड़ाई होती रहती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि इसे लड़ाई नहीं बल्कि बहसबाजी कह सकते हैं।  उन्होंने कहा था कि अगर ये भी न हो तो शादीशुदा जिंदगी काफी बोरिंग हो जाती है।

39

वहीं, अभिषेक ने बताया था कि हमने मिलकर तय किया था हम एक-दूसरे के साथ बहसबाजी करके नहीं साएंगे। इसलिए वे हर रात सोने से पहले ऐश से माफी मांगते है। उन्होंने बताया था- वैसे भी महिलाएं अपनी गलती नहीं मानती, इसलिए ज्यादातर उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है।

49

बात ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड ताज की करें तो जज कैथरिन कैली लैंग ने उनसे फाइनल सवाल पूछा था। सवाल था- अगर आप आज विश्व सुंदरी का खिताब जीत जाएं तो क्या करेंगी और 1994 की मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होनी चाहिए?

59

ऐश्वर्या ने कहा था- अभी हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखी हैं, उन सभी में दया भाव था। उनमें सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही दया नहीं थी बल्कि उनके लिए भी थी, जिसके पास कुछ नहीं है। हमने ऐसे लोगों को देखा है जो इंसान के बनाए बैरियर - राष्ट्रीयता और रंग से आगे देख सकते हैं। हमें उनसे भी बढ़कर देखने की जरूरत है, तभी एक असली मिस वर्ल्ड उभरेगी। एक सच्चा इंसान।

69

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।

79

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं।

89

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।

99

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

 

ये भी पढ़ें -
Zeenat Aman Birthday: वो हीरोइन जिसने बॉलीवुड में लगाया बोल्डनेस तड़का, हिलाकर रख दिया था सबकुछ

Zeenat Aman Birthday: सच्चे प्यार के लिए तरसती रही हीरोइन, 2 शादी की लेकिन दोनों पतियों ने दिए जख्म

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

बेटी का हाथ थामे बिना मेकअप नजर आई Aishwarya Rai तो अलग-थलग दिखे Abhishek Bachchan, ये भी हुए स्पॉट

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos