मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म फूल और कांटे (Phool Aur Kaante) से इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले जय देवगन (Ajay Devgn) ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उनकी ये फिल्म 22 नवंबर 1991 को रिलीजी हुई थी और बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस जमाने में करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद अजय को धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। वैसे, डेब्यू फिल्म के बाद उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी साबित हुई थी। वैसे तो उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से स्टारडम देख रहे हैं और लेकिन 30 सालों के करियर में उन्होंने भी काफी उतार-चढ़ाव देखा। फिल्मों में काम करते-करते उनके अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे। रवीना टंडन (Raveena Tandon) से लेकर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) तक के साथ उनका नाम जोड़ा गया। लेकिन उन्होंने शादी काजोल (Kajol) से की। नीचे पढ़े आखिर क्यों काजोल के पिता नहीं चाहते थे बेटी करें शादी...
काजोल और अजय देवगन की मैरीड लाइफ काफी अच्छी चल रही हैं। उनके दो बच्चे नीसा और युग हैं और दोनों पेरेंट्स की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। शादी होने के बाद काजोल ने फिल्में करनी कम दी। वे अपने बच्चों को पूरा वक्त देना चाहती है।
210
काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके पिता शोमू मुखर्जी उनकी शादी के खिलाफ थे। इसकी वजह उनकी उम्र थी। दरअसल, उनके पापा नहीं चाहते थे कि काजोल 24 साल की उम्र में शादी करें।
310
हालांकि, उनकी मां तुजा ने उनका पूरा साथ दिया। मां ने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी दिल की बात सुननी चाहिए। इसके बाद क्या था काजोल भी अपने शादी के फैसले पर अटल रहीं और 24 फरवरी 1999 को अजय देवगन से शादी कर ली।
410
वैसे आपको बता दें कि एक वक्त काजोल और अजय दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों दोस्तों की तरह साथ वक्त बिताते थे। उस दौरान काजोल, अजय से अपने रिलेशनशिप और लव-लाइफ को लेकर एडवाइज लिया करती थीं और 'बाबा जी' की तरह अजय उन्हें टिप्स देते थे।
510
दोनों की पहली मुलाकात 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। पहले दोस्त बने। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे। मगर धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई।
610
काजोल ने एक चैट शो में बताया था- कोई नहीं चाहता था कि मैं और अजय शादी करें। मेरा परिवार बहुत कन्फ्यूज्ड था। जब मैंने पापा को कहा कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने एक सप्ताह तक मुझसे बात नहीं की थी।
710
काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से शादी की वजह बताई थी। काजोल ने खुलासा किया था कि वे जिंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया।
810
अजय-काजोल ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने गुंडाराज, हलचल, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करें, यूं मी और हम, टूनपुर का सुपरहीरो, तान्हाजी जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
910
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की दृष्यम 2 भी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
1010
बॉलीवुड में अजय देवगन को 30 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुझे याद है जब हम नए थे, मैं और तू साथ में जुहू बीच पर मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते थे और तेरे पापा हमें ट्रेन करते थे। क्या दिन थे यार @ajaydevgn, और इसी तरह फूल और कांटे को 30 साल हो गए। समय बीत जाता है दोस्ती रहती है।