अजय देवगन ने उन्होंने एनवाईवीएफएक्सवाला नाम से अपने वीएफएक्स डिवीजन की भी शुरुआत की, जिसका असर बाजिराव मस्तानी, सिंबा, शिवाय, दंगल, तान्हाजी और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में दिखा। उन्होंने उत्तर भारत के कई हिस्सों में एनवाई सिनेमाज नाम से सिनेमा हॉल चेन खोले।