50 Cr की Drishyam 2 का प्रमोशन करने बनठन कर पहुंचे अजय देवगन, काली साड़ी में कहर ढाती दिखीं तब्बू

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) इस महीने की 18 तारीख सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अभिषेक पाठक की 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और श्रिया सरन (Shriya Saran) लीड रोल में है। फिल्म को रिलीज होने में हालांकि, 10 दिन बाकी है लेकिन अजय-तब्बू ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोनों स्टार मुंबई में दृश्यम 2 का प्रमोशन करते नजर आए। इस दौरान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि अजय जहां सूट-बूट में बनठन कर मूवी का प्रमोशन करने पहुंचे वहीं, तब्बू काली प्रिंटेड साड़ी में कहल ढाती नजर आ रही है। नीचे देखें फिल्म दृश्यम 2 की स्टारकास्ट का प्रमोशन करते फोटोज और पढ़ों मूवी से जुड़ कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 4:04 PM
16
50 Cr की Drishyam 2 का प्रमोशन करने बनठन कर पहुंचे अजय देवगन, काली साड़ी में कहर ढाती दिखीं  तब्बू

दृश्यम 2 का प्रमोशन करने अजय देवगन और तब्बू साथ पहुंचे। इनके अलावा फिल्म से जुड़ा और कोई स्टार इस मौके पर नजर नहीं आया। अजय-तब्बू ने कैमरामैन को भी जमकर पोज दिए। 

26

अजय देवगन फिल्म दृश्यम 2 का प्रमोशन करने नीले रंग का सूट-बूट और गॉगल लगाए पहुंचे। उनका ओवरऑल लुक बेहद डैशिंग नजर आ रहा था। 

36

आपको बता दें कि दृश्यम 2 2015 में आई फिल्म दृश्यम का सीक्वल है। दूसरे पार्ट में पहले पार्ट से जुड़े कई राज पर से पर्दा उठता नजर आएगा। फैन्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

46

फिल्म दृश्यम 2 का प्रमोशन करने पहुंची तब्बू बेहद खूबसूरत नजर आई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे काले रंग की प्रिंटेड साड़ी नजर आ रही है।

56

आपको बता दें कि 52 साल की तब्बू इस उम्र में काफी खूबसूरत दिखती है। उन्होंने खुद को काफी अच्छी तरह से मेंटेन करते रखा है। हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 आई थी, जो हिट रही।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos