जब अक्षय ने किया डेब्यू तब बच्चियां थी ये हीरोइनें, कुछ तो पैदा भी नहीं हुई थी, अब इनके संग फरमा रहे इश्क

Published : Dec 23, 2020, 02:56 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 10:19 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत की वजह से लोग अभी भी डर में जिंदगी में जी रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे हुए है। ऐसे में महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने- अपने काम पर लौट आए है। अब तो सेलेब्स ने फिल्मों की शूटिंग तक शुरू कर दी है। अक्षय कुमार (akshay kumar) भी इ दिनों ताज महल, आगरा में अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे है। उनके साथ सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) भी साथ है। आनंद एल राय (anand l rai) की ये फिल्म नए साल में रिलीज होगी। आज आपको 53 साल के अक्षय कुमार और उनकी हीरोइनों को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं।   

PREV
111
जब अक्षय ने किया डेब्यू तब बच्चियां थी ये हीरोइनें, कुछ तो पैदा भी नहीं हुई थी, अब इनके संग फरमा रहे इश्क

आपको बता दें आज अक्षय जिन हीरोइनों के साथ स्क्रीन फरमाते नजर आए आते है उनमें से कई ऐसी है जो उनके बॉलीवुड में डेब्यू करते वक्त बच्ची थी। इतना ही नहीं इनमें से कुछ तो पैदा भी नहीं हुई थी। इस लिस्ट में सारा अली खान, कृति सेनन, कियारा अडवाणी, राधिका आप्टे, असिन, सोनाक्षी सिन्हा, मौनी रॉय, वाणी कपूर सहित और भी शामिल है। 

211

कृति सेनन ने अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 4 में काम किया था। अब वे उनके साथ बच्चन पांडे में भी दिखाई देंगी। बता दें कि जब अक्षय ने जब फिल्मों में कदम रखा था तब कृति सिर्फ एक साल की थीं। उनका जन्म 1990 में हुआ था।

311

अक्षय और तमन्ना ने फिल्म एंटरटेनमेंट में काम किया है। तमन्ना उस वक्त 2 साल की थी जब अक्षय ने डेब्यू किया था। उनका जन्म 1998 में हुआ था। 

411

असिन और अक्षय कुमार ने खिलाड़ी 786 और 'हाउसफुल 2 में काम किया। वहीं, अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त असिन महज 6 साल की थीं। असिन का जन्म 1985 में हुआ था।

511

बात सारा अली खान की करें तो वे इन दिनों अक्षय के साथ फिल्म अतरंग रे की शूटिंग कर रही है। आपको बता दें कि 1991 में अक्षय ने फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था तब सारा  जन्म भी नहीं हुआ था। साला का जन्म 1995 में हुआ था।

611

सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के साथ राउडी राथौड़, मिशन मंगल, हॉलीडे, जोकर और बॉस में काम किया। जब अक्षय की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई उस वक्त सोनाक्षी महज 4 साल की थीं। सोनाक्षी का जन्म 1987 में हुआ था।

711

मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन जब अक्षय ने बॉलीवुड डेब्यू किया था उस वक्त मौनी छह साल की थीं। उनका जन्म 1985 में हुआ था।

811

राधिका आप्टे ने अक्षय संग फिल्म पैडमैन में काम किया था। अक्षय के डेब्यू के वक्त राधिका सिर्फ छह साल की थीं। राधिका का जन्म 1985 में हुआ था।

911

अक्षय के साथ पहली बार फिल्म बेल बॉटम में वाणी कपूर नजर आने वाली है। वाणी जब सिर्फ 3 साल की थीं, जब अक्षय इंडस्ट्री में आए थे। वामी का जन्म 1988 में हुआ था।

1011

कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी अक्षय की फिल्म लक्ष्मी में कियारा अडवाणी लीड रोल में थी। आपको बता दें कि अक्षय के डेब्यू के समय कियारा भी पैदा नहीं हुई थी। उनका जन्म 1992 में हुआ था।

1111

अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर ने फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में काम किया था। भूमि सिर्फ दो साल की थीं जब अक्षय ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। भूमि का जन्म 1989 में हुआ।

Recommended Stories