Published : Dec 23, 2020, 12:03 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 10:20 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत की वजह से लोग अभी भी डर में जिंदगी में जी रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे हुए है। ऐसे में महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने- अपने काम पर लौट आए है। अब तो सेलेब्स ने फिल्मों की शूटिंग तक शुरू कर दी है वहीं, कुछ मुंबई की सड़कों पर आए दिन टहलते और शॉपिंग करते नजर आए हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan ) की सास जया बच्चन (jaya bachchan) अपने नाती अगस्त्य नंदा (agastya nanda) के साथ बांद्रा में शॉपिंग करती नजर आई। जया को देखते ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने फोटोज क्लिक करना शुरू कर दिया। कैमरा देखते ही जया का पारा चढ़ गया, हालांकि, उन्होंने थोड़ा रूककर फोटोज क्लिक करवाए। जया का एटीट्यूट देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
जया इस दौरान मल्टी कलर आउटफिट में नजर आई। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और बड़ा सा चश्मा कैरी कर रखा था।
211
जया को गुस्सा होते देख एक शख्स ने कमेंट किया- इसका एटीट्यूट कभी खत्म ही नहीं होता। एक बोला- जब वो अपने फोटोज क्लिक नहीं करवाना चाहती थी तो क्यों खींचते हो।
311
एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ये 24 घंटे गुस्से में क्यों रहती है। एक बोला- ये हमेशा लड़नेके मूड में रहती है।
411
अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा पहली बार नानी जया के साथ स्पॉट हुआ।
511
एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूक पापा शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ नजर आई।
611
चेहरे पर मास्क और बालों को टाइट बांधे देर रात दीपिका पादुकोण मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई।
711
ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान बीती रात स्पॉट हुई। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
811
कोरोना से ठीक होने के बाद कृति सेनन पहली बार घर से बाहर निकली। उन्होंने फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दिए।
911
सिर पर कैप, चेहरे पर मास्क और सफेद टी-शर्ट- जीन्स में कार से बाहर निकलते नजर आए रणबीर कपूर।
1011
हल्के हरे रंग का कोट और चेहरे पर मुस्कान लिए फिल्म सिटी के बाहर स्पॉट हुए राज कुमार राव।