लाल बिकिनी और खुले बालों में समुंदर की लहरों पर मस्ती करती दिखी Akshay Kumar की Ex गर्लफ्रेंड

मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार ने इस वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौच आए है। कईयों मे शूटिंग शुरू कर दी है तो कई देश-विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में पूजा लाल रंग की बिकिनी,  खुले बाल और बोट पर खड़े होकर समुंदर की लहरों पर मस्ती करती नजर आ रही है। पूजा की फोटो देखकर फैंस उनकी तारीफ की कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 7:47 AM IST
17
लाल बिकिनी और खुले बालों में समुंदर की लहरों पर मस्ती करती दिखी Akshay Kumar की Ex गर्लफ्रेंड

पूजा की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस पूजा को फिटनेस क्वीन और खूबसूरत कह रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पूजा ने बिकिनी की फोटोज शेयर की हों, इससे पहले भी वे कई बार अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर चुकी है। 

27

45 साल की पूजा इन दिनों मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है। कुछ वक्त पहले ही पूजा ने एक्टर नवाब शाह से शादी की थी, जिसके चर्चे लंबे समय तक रहे थे। आपको बता दें कि जब अक्षय ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनकी सबसे पहले मुलाकात पूजा से ही हुई थी। पूजा उस दौरान सुपर मॉडल थी। 

37

अक्षय पूजा की मदद से ही फिल्मी पार्टीज में जाया करते थे। कहा जाता है कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अक्षय और पूजा मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे के बहुत नजदीक थे, लेकिन अक्षय को स्टारडम मिलने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।

47

आपको बता दें फिल्म को अलविदा कहकर पूजा ने 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सोनू एस आहलूवालिया से शादी की थी। हालांकि ये शादी चल नहीं पाई और पूजा ने 2011 में पति से तलाक ले लिया था। इसके बाद वह एक्टर नवाब शाह के साथ रिलेशनशिप में आई। दोनों ने 4 जुलाई 2019 को दिल्‍ली में आर्य समाज रीति से शादी की थी।

57

एक इंटरव्यू में नवाब शाह ने बताया था कि उन्होंने पहली मुलाकात में ही पूजा को दिल दे दिया था और जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया था। बता दें कि नवाब शाह उस समय शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इस वजह से वो अपने परिवार को ये बात बताने में हिचकिचा रहे थे।

67

लेकिन, उनकी पत्नी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने शादी की परमिशन दे दी और बच्चों की चिंता ना करने की नसीहत भी दी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। मालूम हो कि नवाब पूजा से पांच साल बड़े हैं।

77

बात पूजा के करियर की करें तो उन्होंने विरासत, भाई, हसीना मान जाएगी जाएगी नायक जैसी फिल्मों में का किया है। वहीं, नवाब शाह डॉन 2, भाग मिल्खा भाग, दिलवाले, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos