अक्षय कुमार के पास 3.34 करोड़ रुपए की रॉल्स रॉयस फैंटम भी है। इसके अलावा 2.78 करोड़ रुपए की रेंज रोवर, 1.2 करोड़ की पोर्श कायेन भी है। वहीं, वे बाइक का भी शौक रखते हैं। उनके पास 25 लाख रुपए की उनके पास यामाहा वी मैक्स है। वहीं, 20 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन के भी वे मालिक है।