करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें

Published : May 31, 2022, 06:15 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज को फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) की ये फिल्म करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। इस फिल्म के सेट पर राजसी ठाठ-बाट दिखाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए वहीं, बात अक्षय की करें तो वे भी रियल लाइफ में शाम-ओ-शौकत से रहते है। बता दें कि उनके पास कई महंगी चीजें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। अक्षय जहां प्राइवेट जेट के मालिक है तो वहीं, मुंबई और गोवा में उनके लग्जीरियस बंगले हैं। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की उन 6 महंगी चीजों के बारे में जिनके बारे में कम ही लोग जानते है...

PREV
18
करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पहले 10 से 15 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी। बता दें कि फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद लीड रोल में हैं।

28

बात अक्षय कुमार की लग्जरी लाइफ की करें तो मुंबई में उनका एक आलीशान बंगला है। डबल स्टोरी वाले इस बंगले को उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बढ़ें से करीने से सजाया है। ये सी-फेसिंग बंगला है, जिसमें शानदार गार्डन भी है। खबरों की मानें तो इस बंगले ही कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है।

38

लग्जीरियस लाइफ जीने वाले अक्षय कुमार के पास अपना प्राइवेट जेट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस जेट की कीमत करीब 260 करोड़ रुपए है। उनका ये जेट भी लग्जरी सुविधाओं से लेस है। 

48

अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले अंधेरी मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदी था, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपए बताई जाती है। उनका ये अपार्टमेंट 21 वें माले पर है। कहा जाता है कि उन्होंने एक ही फ्लोर के चारों अपार्टमेंट खरीदे थे। 

58

अक्षय कुमार के पास गोवा में एक हॉलिडे होम है। उनका ये होम  पुर्तगाली शैली में बना है। ये सफेद रेत के समंदर किनारे है। इसमें एक प्राइवेट पूल भी है और इसके आसपास काफी हरियाली भी है।

68

अक्षय कुमार को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक आलीशान कारें खड़ी है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास 3.20 करोड़ रुपए की बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर कार है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 11 कारें हैं। 

78

अक्षय कुमार के पास 3.34 करोड़ रुपए की रॉल्‍स रॉयस फैंटम भी है। इसके अलावा 2.78 करोड़ रुपए की रेंज रोवर, 1.2 करोड़ की पोर्श कायेन भी है। वहीं, वे बाइक का भी शौक रखते हैं। उनके पास 25 लाख रुपए की उनके पास यामाहा वी मैक्‍स है। वहीं, 20 लाख रुपए की हार्ले डेव‍िडसन के भी वे मालिक है।  

88

बात अक्षय कुमार के नेटवर्थ की करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से उनकी नेटवर्थ 2050 करोड़ है। फिल्मों के अलावा वे विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते है। जहां वे एक फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ रुपए चार्ज करते है वहीं, विज्ञापन के लिए 6-7 करोड़ रुपए लेते है। 

 

ये भी पढ़ें
सेक्सी लुक में पूल किनारे दिखीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस की हॉट अदाओं से नहीं हट रही नजरें, 8 PHOTOS

रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा 

मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग

सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा

Read more Photos on

Recommended Stories