एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साली रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) आज यानी 27 जुलाई को 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 1977 को मुंबई में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के घर हुआ था। रिंकी यूं तो फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती है, लेकिन बतौर एक्ट्रेस वे इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने में सफल नहीं रही। उन्होंने अपने 6 साल के करियर में महज 6 फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक भी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया और शादी कर घर बसा लिया। फिलहाल वे अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। नीचें पढ़ें रिंकी खन्ना की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
1999 में आई फिल्म प्यार में कभी कभी से रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे आखिरी बार 2004 में आई फिल्म चमेली में नजर आई थी। उन्होंने मुझे कहना है, ये है जलवा, प्राण जाए पर शान ना जाए जैसी फिल्मों में काम किया।
27
वैसे आपको बता दें कि रिंकी खन्ना को महज एक फिल्म के किसी भी फिल्म में लीड ऑफर नहीं हुआ। गोविंदा-सोनाली बेंद्रे की फिल्म जिस में गंगा रहता है में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थी।
37
एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने पर रिंकी खन्ना को समझ आ गया था कि वे इस फील्ड में सफल नहीं हो पाएंगी। फिर उन्होंने 2003 में समीर सरन से शादी कर घर बसा लिया। रिंकी शादी कर लंदन चली गई।
47
रिंकी खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। वे सोशल मीडिया तक पर एक्टिव नहीं रहती है। वे सिर्फ अपनी फैमिली लाइफ में खुश है।
57
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी रिंकी खन्ना का रियल नाम रिंकल है। बता दें कि राजेश-डिंपल ने अपनी बेटियों के नाम ट्विंकल और रिंकल रखा था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद रिंकल ने नाम बदल रिंकी रख लिया।
67
रिंकी खन्ना दो बच्चों की मां है। उनकी बेटी नाम नाओमिका 18 साल हो गई है और बेटा 9 साल का है। रिंकी इंडिया कम ही आती है। उन्हें लंबे समय से किसी देखा नहीं है।
77
रिंकी खन्ना अपने जीजा अक्षय खन्ना के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। वहीं उनके बच्चे भी अपनी मौसी ट्विंकल और मौसा अक्षय के साथ काफी फ्रेंडली है।