मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को 21 साल हो गए हैं। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को शादी की थी। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक आइडल कपल के रूप में फेमस है। वैसे, अक्षय के लव अफेयर्स किसी से छुपे नहीं है। उन्होंने करीब 7 हीरोइनों के साथ इश्क लड़ाया और आखिरकार ट्विंकल खन्ना से शादी की। जिस वक्त अक्षय, ट्विंकल के प्यार में पड़े थे, उस वक्त वो ब्रेकअप से जूझ रही थीं और किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती थीं। लेकिन न जाने क्या सोचकर उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिन के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाया। पर इतने ही दिनों में ट्विंकल को भी अक्षय से प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई। जब अक्षय, ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया (Dimlpe Kapadia) से उनका हाथ मांगने गए थे तो उन्होंने अक्षय के सामने एक शर्त रखी थी। उनका कहना था उन्हें शादी से पहले सालभर ट्विंकल के साथ लिव-इन में रहना पड़ेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे बेटी की शादी करेंगी और ऐसा ही हुआ। कपल 21 साल से साथ है। नीचे पढ़े आखिर ट्विंकल खन्ना का ऐसा कौन सा सच था जो सुहागरात पर ही अक्षय कुमार के सामने आ गया था...
अक्षय और ट्विंकल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। लेकिन दोनों की शादी में उस वक्त मुश्किल आ गई थी जब ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को गे समझ लिया था। इसका खुलासा खुद ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में किया था। ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय पहली बार उनकी मां से मिलने आए तो उनकी मां को गलतफहमी हो गई थी कि अक्षय गे हैं।
28
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया था- ट्विंकल की खूबसूरती ने इतना इम्प्रेस नहीं किया था, जितना उनके गुणों ने। और उन्हें देखते ही मैं शादी के सपने संजोने लगा था। उनकी ट्विंकल से मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे।
38
फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। ट्विंकल भी राजी हो गई।
48
एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी अक्षय के साथ लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं।
58
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि शादी की पहली रात यानी सुहागरात को ही वे समझ गए थे कि वे ट्विकंल से लड़ाई में कभी भी जीत नहीं पाएंगे। वैसे, आपको बता दें कि शादी के बाद से दोनों के बीच कभी लड़ाई-झगड़े की कोई खबर सामने नहीं आई।
68
ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के चयन पर गंभीरता से सोचना शुरू किया था।
78
ट्विंकल से पहले अक्षय का अफेयर पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रेखा, आयशा जुल्का, शिल्पा शेट्टी के साथ रहा। शादी के बाद उनका अफेयर प्रियंका चोपड़ा के साथ चला। हालांकि, जैसे ही इसकी भनक पत्नी को लगी उन्होंने प्रियंका से दूरियां बना ली थी।
88
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है।