'हम तो रोज रात को इज्जत बेचते है, साली खत्म ही नहीं होती' पढ़ें Alia Bhatt की फिल्म के धांसू डायलॉग्स

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेडेट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म का सामने आया ट्रेलर धमाकेदार है। फिल्म में आलिया ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पॉवरफुल लेडी गंगूबाई का रोल किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ आलिया की एक्टिंग की तारीफ होने लगी। सेलेब्स के लेकर फैन्स तक आलिया का धाकड़ अंदाज देख क्रेजी हो गए। ट्रेलर और फिल्म के एक से बढ़कर एक डायलॉग्स सुनकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं बुरी तरह से हिल गया हूं। आलिया भट्ट की धमाकेदार डायलॉग डिलवरी। एक अन्य ने लिखा- आलिया भट्ट की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस, थिएटर्स हाउसफुल होने के लिए तैयार रहें। शानदार ट्रेलर। नीचे पढ़ें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के जबरदस्त डायलॉग्स...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 10:20 AM IST
19
'हम तो रोज रात को इज्जत बेचते है, साली खत्म ही नहीं होती' पढ़ें Alia Bhatt की फिल्म के धांसू डायलॉग्स

आपको बता दें कि फिल्म गंगूबाई की जर्नी दिखाई है। इसमें दिखाया कि कैसे गंगूबाई अपना रोब चारों-तरफ जमाती है और सबको अपने इशारों पर नचाती है। 

29

फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ट्रेलर देखते ही रोंगटे खड़े हो गए, फिल्म देखने के लिए खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक ने लिखा- आलिया का ट्रांसफॉर्मेंशन देख हिल गया हूं।

39

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- आलिया भट्ट ने कमाल कर दिया, ये उनका अब तक का सबसे धांसू परफॉर्मेंश है। वहीं, एक अन्य ने लिखा- आलिया को इंडस्ट्री में इसलिए सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस मानते है क्योंकि वे हमेशा डिफरेंट किरदार में नजर आती है। 

49

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं और इसी वजह से उनका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी पड़ा था। उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई की जिंदगी की फिल्म की कहानी से कम नहीं रही।

59

गंगूबाई को 16 साल की उम्र में प्यार हो गया था। वो अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार करने लगी थीं। वो उस लड़के के साथ शादी करने के लिए घर से भागकर मुंबई आई थी। 

69

हुसैन जैदी किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के अनुसार कहा गया है कि माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया था। इसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला से मुलाकात की थी और उनसे न्याय मांगा था।

79

बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।

89

ट्रेलर में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी धांसू एंट्री दिखाई गई है। वे कार से उतरते है और एक की जमकर धुलाई करते नजर आते हैं।

99

फिल्म थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में विजय राज, जिम सर्भ और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है।

 

ये भी पढ़ें
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi

Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल

Urmila Matondkar Birthday: अचानक फिल्मों से हुई गायब, फिर 42 की उम्र में 10 साल छोटे इस शख्स से की शादी

Kranti @ 41 : 80 के दशक की सबसे महंगी फिल्म को बनाने में लगे दो साल, इतने महीने में शूट हुआ था क्लाइमैक्स

विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos