शूटिंग पीरियड में प्रेग्नेंट हो चुकी हैं ये 12 हीराइनें, एक ने तो अभी दी खुशखबरी

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। बता दें कि आलिया की शादी ढाई महीने पहले ही रणबीर कपूर से हुई है। आलिया भट्ट ने उस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की जब वो अपने कई फिल्म प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि आलिया भट्ट भले ही प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रॉनी की प्रेमकहानी, हॉलीवुड मूवी हार्ट ऑफ स्टोन, डार्लिंग्स और जी लें जरा आने वाली हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 6:06 AM IST / Updated: Jul 08 2022, 04:01 PM IST
112
शूटिंग पीरियड में प्रेग्नेंट हो चुकी हैं ये 12 हीराइनें, एक ने तो अभी दी खुशखबरी

काजोल 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : वी आर फैमिली 

2010 में काजोल 'वी आर फैमिली' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस मूवी में काजोल ने तीन बच्चों की मां का रोल निभाया था। काजोल की प्रेग्नेंसी पता चलते ही अजय देवगन ने उनसे कहा कि वो आराम करें, लेकिन काजोल डिलीवरी आखिरी समय तक काम करती रहीं। फिल्म पूरी होने के बाद काजोल ने बेटे युग को जन्म दिया था।

212

ऐश्वर्या राय 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : हीरोइन 

ऐश्वर्या राय जब फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग कर रही थीं तो उसी दौरान उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। बाद में उन्हें बीच में ही फिल्म की शूटिंग से हटना पड़ा था। फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या ने शूट भी कर लिए थे। ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की वजह से मधुर भंडारकर को काफी नुकसान हुआ था और उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। बाद में इस मूवी में ऐश्वर्या की जगह करीना कपूर को लेना पड़ा था।

312

करीना कपूर 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : वीरे दि वेडिंग 

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के दौरान करीना कपूर प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने कुछ सीन की शूटिंग कर ली थी। बाद में डिलिवरी से कुछ महीनों पहले उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था। करीना की प्रेग्नेंसी के बाद इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि हीरोइनें फिल्म की शूटिंग से पहले अश्योर करें कि वो शूटिंग पीरियड में प्रेग्नेंट नहीं होंगी।

412

माधुरी दीक्षित 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : देवदास

फिल्म 'देवदास' की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित को पता चला कि वो प्रग्नेंट हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही फिल्म के एक गाने 'हमपे ये किसने हर रंग डाला' की शूटिंग पूरी की थी। बता दें कि फिल्म के बाद उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था। 

512

जूही चावला 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : झंकार बीट्स 

फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग के दौरान जूही चावला प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने बेटे अर्जुन को जन्म दिया था। बता दें कि जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जूही की एक बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। 

612

आलिया भट्ट 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : हार्ट ऑफ स्टोन

आलिया ने ऐसे समय में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की जब वो हॉलीवुड मूवी हॉट ऑफ स्टोनी की शूटिंग में बिजी थीं। बता दें कि आलिया ने रणबीर कपूर से इसी साल 14 अप्रैल को शादी की है। वैसे, आलिया भट्ट ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो शूटिंग पीरियड में प्रेग्नेंट हुई हैं। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ऐसा हो चुका है। 

712

श्रीदेवी 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : जुदाई 

अनिल कपूर के साथ फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थीं। फिल्म के प्रोड्यूसर खुद श्रीदेवी के होनेवाले पति बोनी कपूर थे। कहा जाता है कि श्रीदेवी जब प्रेग्नेंट थीं तो उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी। बाद में उन्होंने जाह्नवी को जन्म दिया था। 

812

जया बच्चन 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : शोले

1975 में रिलीज हुई मशहूर मूवी 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट हो गई थीं। दरअसल, अमिताभ-जया ने 3 जून, 1973 को शादी की थी। इस फिल्म के एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप भी दिखा था। बाद में जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।

912

मौसमी चटर्जी 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : रोटी कपड़ा और मकान 

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। दरअसल, फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। फिल्म में एक रेप सीन फिल्माया जाना था, जिसे लेकर मौसमी बेहद डरी हुई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसकी शूटिंग की थी। 

1012

नंदिता दास 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : आई एम

फिल्म आई एम की शूटिंग के दौरान नंदिता दास प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, प्रेग्नेंसी पीरियड में भी नंदिता दास ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। बता दें कि इस मूवी में नंदिता ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था जो घर पर अकेली रहती थी लेकिन फिर भी उसकी ख्वाहिश थी कि वो मां बने।

1112

फराह खान 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : ओम शांति ओम 

फिल्म ओम शांति ओम की डायरेक्टर फराह खान हैं। इस फिल्म की शूटिंग जब चल रही थी, तभी फराह खान ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। प्रेग्नेंट होने के बाद भी फराह काफी दिनों तक शूटिंग में बिजी रहीं। बाद में उन्होंने एक साथ तीन बच्चों यानी ट्रिपलेट्स को जन्म दिया था। उनके बच्चों के नाम जार, दीवा और आन्या हैं।  

1212

कोंकणा सेन 
इस फिल्म के दौरान हुईं प्रेग्नेंट : मिर्च

मशहूर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। फिल्म मिर्च और राइट या रांग की शूटिंग के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। कोंकणा सेन शर्मा ने तो प्रेग्नेंसी के दौरान एक फोटोशूट भी करवाया था। 

ये भी देखें : 

18 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई Priyanka Chopra की जेठानी, बिकिनी पहन पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

पति से लंबी और खूबसूरत हैं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी, इस 1 बात पर एक्ट्रेस ने मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos