अल्लु अर्जुन की पत्नी ने बेटी संग बनाए लड्डू, मकर संक्रांति पर मां-बेटी के क्यूट अंदाज ने जीता लोगों का दिल

Published : Jan 15, 2023, 04:48 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 05:37 PM IST

मुंबई। मकर संक्रांति का त्योहार इस बार 15 जनवरी को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक सभी लोगों ने इसे खास अंदाज में मनाया। साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने भी मकर संक्रांति के मौके पर लड्डू बनाए। स्नेहा ने बेटी अल्लु अरहा के साथ लड्डू बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मां-बेटी मिलकर संक्रांति के लड्डू तैयार करती दिख रही हैं। 

PREV
18
अल्लु अर्जुन की पत्नी ने बेटी संग बनाए लड्डू, मकर संक्रांति पर मां-बेटी के क्यूट अंदाज ने जीता लोगों का दिल

इस वीडियो को शेयर करते हुए स्नेहा रेड्डी ने एक नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा- वैसे तो ये त्योहार का समय है, लेकिन अरहा के लिए ये लड्डुओं का समय है। इस साल संक्रांति पर अरहा पहली बार सुन्नुनदलु बनाने में मेरे साथ शामिल हुई, जो परंपरा और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है।

28

वीडियो में अल्लु अर्जुन की पत्नी स्नेहा जहां ब्राउन सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनकी बेटी अरहा ने पिंक सूट पहना हुआ है। लड्डू बनाते समय मां-बेटी की स्माइल बेहद क्यूट लग रही है। स्नेहा ने अपने पूरे परिवार की ओर से लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि मां-बेटी की क्लोज बॉन्डिंग देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

38

बता दें कि अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। अल्लु और स्नेहा की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए किसी शादी में हुई थी। स्नेहा को देखते ही अल्लु उन्हें दिल दे बैठे थे। 

48

अल्लू और स्नेहा ने उसी शादी में एक-दूसरे को अपने नंबर दिए और इसके बाद धीरे-धीरे इनकी बातचीत शुरू हुई। स्नेहा उस वक्त अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से लौटी थीं, वहीं अल्लू अर्जुन भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम बन चुके थे। इसके बाद दोनों ने मार्च, 2011 में शादी कर ली। 

58

शादी के तीन साल बाद अप्रैल, 2014 में अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) पहली बार पापा बने थे। उनके घर बेटे अल्लू अयान का जन्म हुआ। इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन दूसरी बार पापा बने और इस बार उनके घर में बेटी अल्लु अरहा का जन्म हुआ।

68

बता दें कि अल्लु अर्जुन की आखिरी रिलीज मूवी 'पुष्पा द राइज' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने वर्ल्डवाइड करीब 365 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पुष्पा ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। 

78

पुष्पा में अल्लु अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ने काम किया है। फर्स्ट पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब मेकर्स इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं, जिसमें इसी जोड़ी को रिपीट किया जाएगा। ये फिल्म 'पुष्पा : द रूल्स' नाम से आएगी। 

88

बता दें कि अल्लु अर्जुन की बेटी अरहा भी एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। सिर्फ 6 साल की अरहा जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। अल्लू अर्जुन ने अपनी बेटी के एक्टिंग डेब्यू पर बात करते हुए कहा था- मैं खुद नहीं जानता कि अरहा को ऑनस्क्रीन देखकर मैं कैसा महसूस करूंगा।

ये भी देखें : 

क्या 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद ऐसी दिखने लगीं 'दयाबेन', देखें सीरियल से बाहर हो चुके बाकी 7 स्टार्स का Look

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है इस एक्टर की पत्नी, किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं इन 12 सुपरस्टार की बीवियां

Read more Photos on

Recommended Stories