- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद ऐसी दिखने लगीं 'दयाबेन', देखें सीरियल से बाहर हो चुके बाकी 7 स्टार्स का Look
क्या 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद ऐसी दिखने लगीं 'दयाबेन', देखें सीरियल से बाहर हो चुके बाकी 7 स्टार्स का Look
- FB
- TW
- Linkdin
दिशा वाकाणी :
दरअसल, ये वीडियो कुछ साल पहले आई एक फिल्म 'सी कंपनी' का है। इसमें दिशा ने एक छोटा सा रोल प्ले किया था। हालांकि, वायरल वीडियो में दिशा का लुक देख लोग ये समझ रहे हैं कि 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद दिशा ऐसी दिखने लगीं। लेकिन हकीकत कुछ और है। आइए देखते हैं सीरियल छोड़ चुके बाकी स्टार्स अब कैसे दिखने लगे हैं।
नेहा मेहता :
तारक मेहता शो का सबसे चर्चित रोल अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने अचानक ही इस शो को छोड़ दिया था। 9 जून, 1978 को पाटण, गुजरात में पैदा हुईं नेहा ने 22 साल पहले 2001 में आए टीवी सीरियल 'डॉलर बहू' से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में नेहा ने वैशाली का रोल निभाया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही मिली।
झील मेहता :
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार सबसे पहले झील मेहता (Jheel Mehta) ने ही निभाया था। लेकिन अपनी आगे की पढ़ाई के लिए झील ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था। झील के जाने के बाद ही उनका रोल निधि भानुशाली को मिला था। लेकिन बाद में उन्होंने भी इसे छोड़ दिया।
निधि भानुशाली :
निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने तारक मेहता शो में सोनू का किरदार निभाया था। हालांकि, कुछ सालों बाद निधि ने अचानक शो छोड़ दिया था। बता दें कि निधि से पहले आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का रोल झील मेहता ने निभाया था। लेकिन निधि ने भी 2019 में अपनी हायर स्टडीज के चलते शो छोड़ दिया। बाद में उनकी जगह पलक सिधवानी ने ली थी।
मोनिका भदौरिया :
तारक मेहता में मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने बावरी का किरदार निभाया था। मोनिका ने 6 साल तक काम करने के बाद अचानकी ही शो को अलविदा कह दिया था। मोनिका भदौरिया साल 2013 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी थीं। शो में उन्हें बाघा यानी तन्मय वेकारिया की प्रेमिका के रूप देखा गया था।
राज अनादकट :
तारक मेहता में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया है। कहा जाता है कि हेल्थ इश्यू की वजह से राज ने इस शो में काम करना बंद कर दिया था। बता दें कि एक समय शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ राज के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं।
शैलेष लोढ़ा :
'तारक मेहता...' के कलाकारों में सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी लंबे समय बाद इस शो को छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि करीब 14 साल से सीरियल में काम करने के बाद भी शैलेष लोढ़ा को कम फुटेज दिया जा रहा था। इसके अलावा दिलीप जोशी से तकरार को भी उनके शो छोड़ने की वजह माना जा रहा है।
गुरुचरण सिंह :
तारक मेहता में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने भी तारक मेहता शो को अचानक अलविदा कह दिया था। बताया जाता है कि उन्होंने अपने पिता की देखभाल करने के लिए शो छोड़ा था। तारक मेहता छोड़ने के बाद वो अब तक टीवी पर नजर नहीं आए हैं।
ये भी देखें :
तारक मेहता में इन्हें मिलता है सबसे ज्यादा पैसा, जानें बबीता से अंजलि भाभी तक इन 8 एक्टर्स की Fees