मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एक रिटायर्ड खेल प्रोफेसर विजय बरसे (Vijay Barse) की जिदंगी पर आधारित है, जिन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों का जीवन संवारा था। विजय 36 साल बतौर खेल प्रोफेसर की नौकरी करने के बाद रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद उन्होंने जो काम किया वो उसकी तारीफ हर तरफ हुई। बता दें कि वे आमिर खान के शो सत्यमेव जयते एक एपिसोड में नजर आए थे। इस शो में ही उन्होंने अपनी जिंदगी से इस बड़े राज का खुलासा किया था। शो में उन्होंने बताया था कि 2000 में नागपुर के हिसलोप कॉलेज में एक खेल टीचर के रूप में काम करते हुए उन्होंने एक बार कुछ बच्चों को देखा,जब वे बारिश में एक टूटी हुई बाल्टी को लात मारकर खेल रहे थे। इन्हें देखते ही उनके दिमाग में एक आइडिया आया है और इसी आइडिया को पूरा करने उन्होंने जी जान लगा दी। नीचे पढ़ें विजय बरसे की जिदंगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें, जिनका किरदार अमिताभ बच्चन ने फिल्म झुंड में निभाया है...