Kajol ने पूछ लिया कुछ ऐसा कि सुनकर सन्न रह गई Kareena Kapoor, आम लोगों की तरह सरेराह बतियाती दिखीं एक्ट्रेस

Published : Mar 03, 2022, 08:12 PM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 08:13 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों में ही नजर आते हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए आम लोग बेताब रहते हैं। हालांकि, गुरुवार को बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस मुंबई की एक शूटिंग लोकेशन पर कुछ इस तरह बतियाती दिखीं कि आम लोग भी उन्हें देखकर हैरान रह गए। इस दौरान बातों-बातों में काजोल (Kajol) ने करीना कपूर (Kareena kapoor) से कुछ ऐसी बात पूछ ली जिसे सुनकर बेबो भी सन्न रह गईं। उनके एक्सप्रेशन देखकर तो ऐसा ही लगता है। इनके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

PREV
111
Kajol ने पूछ लिया कुछ ऐसा कि सुनकर सन्न रह गई Kareena Kapoor, आम लोगों की तरह सरेराह बतियाती दिखीं एक्ट्रेस

करीना कपूर (Kareena kapoor) और काजोल (Kajol) ने शूटिंग स्पॉट के बाहर कार के पास खड़े होकर काफी देर तक बातचीत की। दोनों की बातचीत देखकर उनके आसपास भी लोग जमा हो गए। 

211

काजोल (Kajol) और करीना (Kareena kapoor) बातों में कुछ इस तरह से मशगूल थीं, जैसे दो आम महिलाएं सड़कों पर अपने सुख-दुख एक-दूसरे से सुनाती हैं। खास बात ये है कि इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेस मैचिंग ड्रेस में नजर आईं। 

311

बता दें कि इसी बातचीत के दौरान काजोल (Kajol) ने करीना कपूर (Kareena kapoor) से उनके छोटे बेटे जेह का हालचाल जाना। इस पर करीना ने बताया कि वो अब सालभर को हो गया है। इसके साथ ही करीना ने ये भी बताया कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। 

411

प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) गुरुवार को मुंबई के जुहू में स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों अपनी फिल्म 'राधेश्याम का प्रमोशन करते नजर आए। पूजा जहां रेड कलर की ड्रेस में दिखीं तो वहीं प्रभास कार्गो, टी-शर्ट और जींस जैकेट में नजर आए। 

511

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) गुरुवार को अपने बेबी के साथ मुंबई के बैंड स्टैंड में स्पॉट हुईं। इस दौरान नेहा धूपिया ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी।  

611

रश्मि देसाई (Rashami Desai) गुरुवार को अंधेरी स्थित डांस क्लास के बाहर नजर आईं। इस दौरान रश्मि पिंक कलर के आउटफिट में स्पॉट हुईं। बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस में भी पहुंची थीं। 

711

नेहा शर्मा (Neha Sharma) गुरुवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान नेहा ने स्पोर्ट्स वियर में पोज दिए। बता दें कि नेहा शर्मा ने फिल्म क्रुक्स में काम किया है। 

811

काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) का गुरुवार 3 मार्च को बर्थडे था। इस मौके पर वो अपनी मां तनुजा के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। 

911

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) गुरुवार को अंधेरी में डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान श्वेता तिवारी पिंक टीशर्ट और ब्लू डेनिम में पोज देती नजर आईं। 

1011

सनी लियोनी (Sunny Leone) गुरुवार को एमएक्स प्लेयर की मूवी अनामिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचीं। इस दौरान सनी लियोनी लाइट ग्रीन कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं। 

Read more Photos on

Recommended Stories