तो इतने सस्ते में इसलिए अमिताभ बच्चन बेच रहे हैं अपनी करोड़ों की ये कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे सभी

Published : Sep 07, 2020, 06:30 PM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई. कोरोना को मात देकर अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) अपने काम पर लौट आए हैं और केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच बच्चन परिवार में एक और कार की एंट्री हो गई है। खबरों की मानें तो बिग बी ने S Class मर्सिडीज बेंज खरीदी है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। इसी बीच खबर है कि बिग बी अपनी पुरानी कार जिसकी कीमत करोड़ों में है, बेच रहे हैं। वे करोड़ों की इस कार को बहुत ही सस्ती कीमत पर बेच रहे हैं। आपको बता दें कि अमिताभ के गैराज में कई एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें खड़ी है।

PREV
19
तो इतने सस्ते में इसलिए अमिताभ बच्चन बेच रहे हैं अपनी करोड़ों की ये कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे सभी

अमिताभ बच्चन के पास Porsche Cayman S है, जो लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। खुद अमिताभ और अभिषेक बच्चन कई बार इस कार को ड्राइव करते हुए देखे गए। सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 14 साल पुरानी है और उन्होंने इसे 2006 में खरीदी थी। खास बात यह है कि यह कार मात्र 3700 किमी ही चली है।

29

बिग बी की इस कार के ऊपर एक स्क्रैच तक नहीं है। हालांकि इसके बिकने की जो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं वो यह है कि या तो गैराज में ज्यादा कारें या फिर इसका 14 साल पुरानी होना। 

39

रिपोर्ट्स की मानें तो 15 साल बाद कार का फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं, सरकार भी इस पॉलिसी में कुछ बदलाव करने वाली है। शायद यही वजह है कि करोड़ों की कीमत वाली कार को 30 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं इस कार पर नंबर भी वीआईपी 11 नंबर है। पिछले साल अमिताभ ने अपनी रॉल्स रॉयस घोस्ट को बेचा था, जो उन्हें विधु विनोद चोपड़ा से गिफ्ट में मिली थी।

49

बच्चन फैमिली के पास कई कारें है। रोल्स रॉयस जैसी कार के मालिक अमिताभ बच्चन के कलेक्शन में एक और कार जुड़ गई है। इस कार का नंबर MH02FJ4041 है। इसका कुल योग 11 होता है, जिसे अमिताभ बच्चन लकी नंबर मानते हैं और उनका जन्मदिन भी 11 अक्टूबर को ही आता है। 

59

बिग बी को कारों को बहुत शौक है और उनके गैराज में कई लग्जरी कारें खड़ी है। उनके पास रेंज रोवर ऑटोबॉयोग्राफी है, जिसे बिग बी ने कस्टमाइज करवाया है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 49 लाख रुपए है।

69

जब अमिताभ बच्चन के बंगले की पार्किंग में मिनी कूपर देखी गई तो अफवाह उड़ी कि अभिषेक-ऐश्वर्या ने इसे आराध्या को उसके जन्मदिन पर गिफ्ट की है। इसके बाद अमिताभ ने फैंस बताया था किया कि इस कार को गिफ्ट के रूप में अभिषेक ने उन्हें दिया है। इसकी कीमत 26.6 से 29.9 लाख रुपए के बीच है।

79

उनकी शान की सवारी में टोयोटा की लैंड क्रूजर भी शामिल है। इसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए है। 

89

मर्सेडीज की सेडान भी अमिताभ बच्चन की गैराज में शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 56 लाख रुपए है। उनके पास बेंटली कॉन्टीनेंटल GT भी है।  इसकी शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपए है। 

99

अमिताभ बच्चन के गैराज में और भी कई बेहतरीन कारें शामिल हैं। इनमें Mercedes SL500, Lexus LX470, BMW X5, BMW 7 Series और Mercedes S320 जैसी कारें शामिल हैं।

Recommended Stories