Published : Mar 30, 2020, 11:35 AM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 11:09 AM IST
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वारयस की वजह से दहशत मची हुई है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं, कुछ सेलेब्स से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपए दान भी किए हैं। अक्षय कुमार ने जहां 25 करोड़ रुपए दान किए वहीं, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, रवि किशन सहित अन्य सेलेब्स ने दान करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से की। अब लोगों ने अमिताभ बच्चन पर मदद न करने के लिए उंगली उठा रहे हैं और सवाल कर रहे हैं। बता दें कि बिग बी भी लोगों को बेहतरीन तरीके से जवाब दिया।
लोगों के तीखे सवाल का जवाल देने के लिए अमिताभ आगे आए और बड़े ही अनोखे तरीके से जवाब दिया।
25
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कविता लिखी है। उन्होंने लिखा- 'दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन... जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया, जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे , जानें... मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन ! अमिताभ'
35
अमिताभ की इस कविता के बोल शानदार हैं। इस कविता के जरिए वह अपने फैंस को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि दान करने के बाद उसका बखान करना जरूरी नहीं है। बिना किसी को बताए मदद करने का मजा ही अलग होता है।
45
वहीं दूसरी ओर अमिताभ को कोरोना को लेकर चिंता सता रही है। लॉकडाउन के बीच अमिताभ लगभग हर दिन एक पोस्ट शेयर रहे हैं। कभी वो लोगों को मोटिवेट करते हैं, तो कभी अपील कर रहे हैं कि घर में रहें और सुरक्षित रहें।
55
बिग बी ने हाल ही की एक पोस्ट से ये बताया कि वो भी कितना डरे हुए हैं। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सोफे पर बैठ नजर आ रहे हैं। बिग ने फोटो शेयर करते हुए पूछा, क्या हम साल 2020 को डिलीट करके नया दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं? लोग उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने सांत्वना देते हुए लिखा- जल्दी ही इस अपडेट करेंगे। एक ने लिखा- काश, हम सब ऐसा कर पाते।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।