यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के हिसाब से फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। शूटिंग को लेकर वो सीरियस भी नहीं रहती थीं। फिर एक दिन अमिताभ बच्चन ने उनको सलाह दी कि सीरियस होकर फिल्म करें। फिर रेखा सीरियस हो गई और अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट हो गई।