आधी रात को रेखा पति के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंची। हेमा ने जैसे ही रेखा की मांग में सिंदूर और गले में वरमाला देखी तो तो उन्होंने तुरंत कहा- अब ये मत कहना कि तुमने इससे शादी कर ली है। लेकिन रेखा की हां सुनते ही वो चौंक गई। फिर हेमा ने रेखा के कान में पूछा- क्या इसके पास बहुत पैसा है, ये बहुत अमीर है। हालांकि, हेमा के सवाल पर रेखा सिर्फ मुस्करा दी।