Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

मुंबई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की छोटी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) 44 साल की हो गई है। उनका जन्म 31 जनवरी, 1978 को मुंबई में हुआ था। मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रही अमृता ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में महज 21 फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल नहीं रही और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अमृता ने 2009 में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े शकील लड़क (Shakeel Ladak) से शादी की। कपल के दो बेटे हैं। नीचे पढ़ें कैसे अमृता अरोड़ा ने अपनी सहेली के पति को बना लिया अपना लाइफ पार्टनर...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 6:12 AM IST
19
Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

अमृता अरोड़ा ने आधी रात को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी खास सहेलियां करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), मलिका भट्ट (Mallika Bhat) मौजूद थी। वहीं, बहन मलाइका अरोड़ा के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए। 

29

पार्टी से जुड़ी कुछ फोटो मलाइका और करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। मलाका ने बहन के साथ फोटो शेयर कर बधाई देते हुए लिखा- मेरी बहन को हैप्पी बर्थडे। वहीं, करिश्मा ने बधाई देते हुए लिखा- मेरी डार्निंग अमोल को हैप्पी बर्थडे। करीना ने लिखा- मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की बधाई। 

39

शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमृता ने जिस शख्स से शादी की वह उनकी सबसे खास दोस्त के पति थे। जब उनकी मुलाकात शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा था। खास बात ये है कि निशा, अमृता की ही दोस्त थीं। 

49

अमृता और शकील की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक वक्त ऐसा आया कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी कर ली। उस वक्त मीडिया में यह तेजी से फैली थी कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने आनन-फानन में शकील से शादी की थी। 

59

निशा का शकील से तलाक हुआ तो उन्होंने अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी में बर्बाद कर दी और वो पति-पत्नी के बीच आईं। निशा ने इंटरव्यूज में सरेआम अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को चुरा लिया। पहले वह उनके कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, फिर उनका पति चुरा लिया। 

69

2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म कमबख्त इश्क की शूटिंग कर रही थीं तब वहां उनसे मिलने शकील गए थे। उस वक्त भी निशा ने आरोप लगाया कि शकील तलाक के बाद उन्हें गुजारा भत्ता नहीं देते लेकिन अमृता को महंगे तोहफे खरीदकर दे रहे हैं।

79

बता दें कि शकील से पहले अमृता का दिल एक क्रिकेटर पर भी आया था। 2004 में अमृता का दिल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने वाले उस्मान अफजल पर आ गया था। उस्मान भी अमृता को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों हर जगह साथ नजर आने लगे। इनकी लव स्टोरी ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खबरों की मानें तो अमृता अपने ब्वॉयफ्रेंड उस्मान के साथ काफी दूर तक जिंदगी का सफर तय करना चाहती थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। 

89

अमृता ने आवारा पागल दीवाना, एक और एक ग्यारह, जमीन, गर्लफ्रेंड, रक्त, फाइट क्लब, है बेबी, स्पीड, हैलो, हीरोज, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जैसी फिल्मों में काम है।  बता दें कि अमृता ने अजय देवगन, अक्षय कुमार, सोहेल खान, फरदीन खान जैसे स्टार्स के साश स्क्रीन शेयर की। 

99

अमृता अरोड़ा ने 2004 में आईं फिल्म गर्लफ्रेंड से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उन्होंने लेस्बियन किरदार निभाया था। इस रोल ने उन्होंने बॉलीवुड में अलग पहचान दिला दी थी। ईशा कोपिकर उनके अपोजिट रोल में थीं।

 

ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

Bigg Boss 15 Finale: मम्मी-पापा और विनर ट्रॉफी संग नजर आई Tejasswi Prakash, चाहने वालों को कहा थैंक्स

मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos