कुछ साल पहले प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) ने Vogue मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने पति जीन गुडइनफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई मजेदार बातें शेयर की थीं। प्रिटी जिंटा ने बताया था कि सलमान खान ने उनके पति को कुछ गालियां सिखा दी हैं, जिसे जीन कई बार सलमान की नकल करते हुए खुद दोहराते हैं।