बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Published : Oct 17, 2021, 01:49 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटे हैं। कुछ सेलेब्स जहां मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो में फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे है वहीं, कई सेलेब्स सिटी से बाहर और विदेशों में जाकर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो मौज-मस्ती, पार्टी और लंच-डिनर डेट पर भी नजर आ रहे हैं। सेलेब्स को मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर भी घूमते-फिरते देखा जा सकता है। इसी बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ बांद्रा में नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अमृता सिंह का वजन काफी बढ़ गया और वे बिना मेकअप के नजर आई। इस दौरान उन्होंने आसमानी रंग का कुर्ता और पजामा पहन रखा था। नीचे देखें मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...

PREV
18
बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

बता दें कि अमृता सिंह, सैफ अली खान की पहली पत्नी है। दोनों का तलाक लंबे समय पहले हो गया था। अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है।

28

बॉलीवुड में जल्द ही कदम रखने वाले सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान मां और बहन के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने काले रंग की बनियान और लाल लोअल पहन रखा था।

38

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने लाल रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था। अमीषा ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। 

48

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एयरपोर्ट पर नजर आई। वे एक फैशन शो में हिस्सा लेकर हाल ही में मुंबई लौटी। उन्होंने मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान वे बिना मेकअप थी। 

58

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने जिम वियर पहन रखा था। उनके हाथ में एक बड़ा सा बैग भी था। 

68

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी थी। वहीं, तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उन्होंने मास्क हटाकर मुस्कराते हुए पोज दिए।

78

श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) लोखंडवाला में नजर आई। पहले तो वे थोड़ा गुस्से में नजर आई फिर अचानक उनका मूड चेंज हो गया और वे मुस्कराने लगी।

88

नोहा फतेही (Nora Fatehi) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। काले रंग के कपड़े और बिना मास्क लगाए नोरा बेहद जल्दी में नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज तक नहीं दिए।

 

ये भी पढ़े-

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

Recommended Stories