कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल

मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और वे अभी भी एक्टिव है। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। उन्हें फिल्मों में महज एक रोल पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। उनकी डेब्यू फिल्म 1984 में आई सारांश मानी जाती है, इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। वैसे, आपको बता दें कि अनुपम खेर ने फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट भी किए। इतना ही नहीं उन्होंने खौफनाल विलेन से लेकर कॉमेडी सहित कई किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाए। नीचे देखें अनुपम खेर द्वारा निभाएं गए अलग-अलग किरदारों की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 7:19 AM IST
111
कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल

बता दें कि अनुपम खेर ने  कर्मा, तेजाब, राम लखन, डैडी, चालबाज, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में डिफरेंट रोल प्ले किए।

211

अनुपम खेर ने 1992 में आई फिल्म शोला और शबनम में मेजर लाठी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में वे कॉमेडी करती भी नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ गोविंदा और दिवाय भारती लीड रोल में थे। 

311

1992 में आई फिल्म बेटा में अनुपम खेर का कॉमेडी के साथ विलेन का रोल भी था। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। 

411

1991 में आई फिल्म दिल है के मानता नहीं में अनुपम खेर कॉमेडी करते नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने पूजा भट्ट के पिता का रोल प्ले किया था। उनके साथ आमिर खान भी लीड रोल में थे। 

511

अनुपम खेर की फिल्म हम 1991 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। हालांकि, वे थोड़ी कॉमेडी भी करते नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा और किमी काटकर लीड रोल में थे।

611

1990 में आई फिल्म दिल में अनुपम खेर ने एक कंजूस बाप का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ आमिर खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। 

711

1989 में आई फिल्म चालबाज में अनुपम खेर ने विलेन के साथ ही कॉमेडियन का किरदार भी निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, रजनीकांत और श्रीदेवी थी। 

811

1989 में आई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन में अनुपम खेर कॉमेडी करते नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने माधुरी दीक्षित के पिता का रोल प्ले किया था। इसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जिंपल कपाड़िया और राखी लीड रोल में थे। 

911

अनुपम खेर ने 1988 में आई फिल्म तेजाब में ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो पैसों का लालची होता है। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। 

1011

1986 में आई फिल्म कर्मा में अनुपम खेर ने एक खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था। उनका ये रोल काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लन और दिलीप कुनार लीड रोल में थे। 

1111

1984 में आई फिल्म सारांश में अनुपम खेर ने एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था। इस रोल को पाने के लिए वे फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट से भिड़ गए थे। 

 

ये भी पढ़ें
आगे से लेकर पीछे तक जालीदार कपड़ों में दिखी Nia Sharma तो रश्मि देसाई ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस

जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos