अनुपमा से सिर्फ 5 साल बड़ी है उनकी 'सास', 10 PHOTO में जानें सीरियल के किरदारों की Real Age

Published : Jan 09, 2023, 07:39 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 07:43 PM IST

Anupama Star cast Real Age: पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को इंटीमेट होते दिखाया जाएगा। इस दौरान कपल Kiss करते हुए भी दिखने वाला है। दोनों के इस इंटीमेट सीन की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। बता दें कि रियल लाइफ में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली से अनुज यानी कि गौरव खन्ना 4 साल छोटे हैं। वहीं सीरियल में अनुपमा की सास 'बा' का रोल निभाने वाली अल्पना बुच उनसे महज 5 साल बड़ी हैं। आइए जानते हैं सीरियल की स्टारकास्ट की Real Age. 

PREV
110
अनुपमा से सिर्फ 5 साल बड़ी है उनकी 'सास', 10 PHOTO में जानें सीरियल के किरदारों की Real Age

रुपाली गांगुली
किरदार - अनुपमा
उम्र - 45 साल

रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल, 1977 को कोलकाता की बंगाली हिंदू फैमिली में हुआ था। रुपाली ने बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से फरवरी, 2013 में शादी की। उनका एक बेटा है 

210

गौरव खन्ना
किरदार - अनुज कपाड़िया
उम्र - 41 साल

गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर, 1981 को कानपुर में हुआ था। गौरव ने करियर की शुरुआत 2003 में सीरियल कयामत से की थी। गौरव ने यामी गौतम के साथ सीरियल 'ये प्यार न होगा कम' में काम किया है। गौरव की शादी 2016 में आकांक्षा चमोला से हुई है। 

310

मदालसा शर्मा
किरदार - काव्या 
उम्र - 31 साल

मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। उन्होंने मिथुन के बड़े बेटे मिमोह (महाअक्षय) चक्रवर्ती से शादी की है। मदालसा की मां शीला शर्मा भी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। मदालसा ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। 

410

सुधांशु पांडे
किरदार - वनराज
उम्र - 48 साल

सुधांशु पांडे का जन्म 22 अगस्त, 1974 को हुआ था। सुधांशु ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी शादी 1996 में मोना पांडे से हुई है। उनके दो बेटे निर्वाण और विवान हैं। 

510

अल्पना बुच
किरदार - लीला शाह (बा)
उम्र - 50 साल

अनुपमा में उनकी सास का रोल निभाने वाली अल्पना बुच 50 साल की हैं। सीरियल में भले ही अल्पना एक रुढ़िवादी महिला के किरदार में हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद बिंदास हैं। अल्पना मूलत: गुजराती हैं और उन्होंने कई लोकल फिल्मों में काम किया है। 

610

अश्लेषा सावंत
किरदार - बरखा
उम्र - 38 साल

अश्लेषा सावंत का जन्म 24 सितंबर, 1984 को पुणे में हुआ था। अश्लेषा ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, जिनमें कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, देस में निकला होगा चांद, वैदेही, पवित्र रिश्ता, दिल से दिया वचन और पोरस में काम किया है। 

710

तस्नीम शेख
किरदार - राखी दवे 
उम्र - 42 साल 

अनुपमा में तस्नीम शेख राखी दवे का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं। सीरियल में अक्सर साड़ी में नजर आने वाली संस्कारी राखी दवे रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। अनुपमा में तस्नीम शेख किंजल की मॉम का किरदार निभा रही हैं। 

810

निधि शाह
किरदार - किंजल
उम्र - 24 साल 

निधि शाह अभी 24 साल की हैं। निधि ने तू आशिकी, कवच, कार्तिक पूर्णिमा जैसे सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा वो फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' और फटा पोस्टर निकला हीरो में भी काम कर चुकी हैं। 

910

मुस्कान बामने
किरदार - पाखी
उम्र - 23 साल

मुस्कान बामने टीवी सीरियल अनुपमा में 'पाखी' का किरदार निभाती हैं। पाखी एक तरह से निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं, जो अक्सर अपनी मां के खिलाफ खड़ी रहती हैं। हालांकि, पाखी का नेगेटिव रोल कई बार उनकी रियल लाइफ पर भी असर डालता है। लोग उन्हें ट्रोल करते हैं।  

1010

जसवीर कौर
किरदार - देविका मेहता
उम्र - 52 साल 

जसवीर कौर कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वो पहले बैकअप डांसर भी रह चुकी हैं। जसवीर कौर सोल्जर, ताल, बादल, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यादें जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

ये भी देखें : 

उर्फी से कहीं ज्यादा बोल्ड हैं उनकी बहनें, 8 PHOTOS में देखें अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद का ग्लैमरस अंदाज

बिन मेकअप ऐसी दिखती है काजोल की बेटी, देखें बॉलीवुड स्टार्स की बेटियों का Without Makeup लुक

Recommended Stories