अश्लेषा सावंत
किरदार - बरखा
उम्र - 38 साल
अश्लेषा सावंत का जन्म 24 सितंबर, 1984 को पुणे में हुआ था। अश्लेषा ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, जिनमें कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, देस में निकला होगा चांद, वैदेही, पवित्र रिश्ता, दिल से दिया वचन और पोरस में काम किया है।