मसालेदार तेरा प्यार में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अपर्णा शेट्टी ने रोमांटिक अदाओं के साथ डांस परफॉर्म किया है। जिसमें अपर्णा शेट्टी गेरुआ कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। यह रंग दीपिका पादुकोण बेशरम सांग से मिलता- जुलता है। इस पर लोगों को आपत्ति है।