जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

मुंबई. ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज हो गई है। शुक्रवार को इस मामले में आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई में आर्यन खान के वकील से कहा था कि जमानत के लिए आपको मजिस्ट्रेट कोर्ट की जगह सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। हमें जमानत की अर्जी पर सुनवाई का अधिकार नहीं है। 24 साल के आर्यन को अब आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे तब तक रहना होगा, जब तक उन्हें जमानत नहीं मिल जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए नियम के हिसाब से आर्यन और अन्य 5 आरोपियों को एक साथ बैरक नंबर 1 में बने स्पेशल क्वारांटाइन सेंटर में रखा गया है। यह बैरक जेल के फर्स्ट फ्लोर पर है। हालांकि, जेल में यह प्रावधान है कि सजायाफ्ता होने से पहले आर्यन चाहे तो अपने पर्सनल कपड़े पहन सकते हैं। नीचे पढ़े कि जब तक आर्यन खान जेल में उनका आखिर यहां रूटीन कैसा होगा...

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 2:49 AM IST / Updated: Oct 09 2021, 11:07 AM IST
17
जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

जेल से मिली जानकारी की मानें तो बॉलीवुड के सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी आर्यन खान को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं जेल में आर्यन घर का खाना खाने को तरस जाएंगे, क्योंकि उन्हें अब जेल में बनने वाला खाना ही खाना होगा।

27

खबरों की मानें तो सभी आरोपियों को कोविड-19 की दोनों डोज लगी हुई हैं, इसलिए इन्हें केवल पांच दिनों के लिए क्वारांटाइन में रखा जाएगा। सभी जेल में रहने वाले बाकी अपराधियों की तरह ही रहेंगे।

37

आपको बता दें कि एनसीबी की कस्टडी में आर्यन खान सहित बाकी आरोपियों को उनकी जरूरत के हिसाब से चीजें उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन जेल में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। उन्हें घर का खाना खाने की जरूरत है तो कोर्ट से परमिशन लेनी होगी। हालांकि, कोर्ट के सख्त ऑर्डर हैं कि इनमें से किसी को भी बाहर का खाना मुहैया नहीं कराया जाए, इन्हें का रूटीन ही फॉलो करना पड़ेगा। 

47

रिपोर्ट्स की मानें आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों को सुबह 6 बजे उठना होगा। सभी को नियमों के हिसाब से 7 बजे नाश्ता मिलेगा। नाश्ते में इन्हें हलवा और पोहा दिया जाएगा। उन्हें अपनी प्लेट भी अपने साथ ही रखनी होगी।

57

खबरों की मानें आर्यन खान को 11 बजे दोपहर का खाना मिलेगा। लंच-डिनर में रोटी, सब्जी और दाल-चावल मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर उन्हें एक्स्ट्रा खाना चाहिए तो उन्हें कैंटीन में इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।

67

फिलहाल के लिए आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों को जेल के अंदर घूमने की इजाजत नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि अभी ये सभी क्वारांटाइन में है। उन्हें कैदियों के बिस्तर पर ही सोकर रात गुजारनी होगी।

77

आपको बता दें कि आर्थर रोड जेल में दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर, मुस्तफा दोसा, यासीन भटकल, पीटर मुखर्जी और संजय दत्त को भी रखे जा चुका हैं। ये जेल 6 एकड़ में फैली है और यहां 20 बैरक हैं और उनमें कई सेल्स हैं। 

 

ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos