10 PHOTOS में देखें बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची अनन्या पांडे, पत्नी संग नजर आए वरुण धवन

Published : Oct 17, 2022, 11:29 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2022) देश-दुनिया में धूमधाम से मनाई जाएगी। हालांकि, अभी दिवाली आने में कुछ दिन बाकी लेकिन इसकी रौनक अभी से देखने को मिल रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, बीती रात आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurrana) ने अपने घर पर लैविश दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी में बड़ी संख्या में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स  शामिल हुए। दिवाली बैश में शामिल सेलेब्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज  में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे पार्टी में बनठन कर पहुंची थी। उन्होंने गाजरी कलर का चमकीला लहंगा कैरी कर रखा था। वहीं, वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आए। नीचे देखें आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स की शानदार PHOTOS...

PREV
110
10 PHOTOS में देखें बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची अनन्या पांडे, पत्नी संग नजर आए वरुण धवन

आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर दिवाली बैश आयोजित किया। इस मौके पर कपल ने फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। वहीं, तापसी पन्नू, कृति सेनन, अनन्या पांडे, रितेश देशमुख, अर्पिता खान शर्मा, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स दिवाली बैश में शामिल हुए।

210

दिवाली पार्टी में नई नवली दुल्हन ऋचा चड्ढा भी पति अली फसल के साथ पहुंची। वहीं, राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ पोज देते नजर आए।

310

लाल सूट पहन सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी दिवाली बैश में स्पॉट हुई। अर्पिता ने जेनेलिया डीसूजा और रितेश देशमुख के साथ पोज दिए। 

410

हरे रंग की ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह बेहद खूबसूरत दिखी। वहीं, लाल साड़ी और गिफ्ट लेकर आयुष्मान की पार्टी में पहुंची तापसी पन्नू।

510

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी पार्टी में पत्नी के साथ नजर आए। कपल ने इस मौके पर कैमरामैन को पोज दिए।
 

610

दिवाली बैश में पहुंची अनन्या पांडे ने करन जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिए। इस मौके पर अनन्या लहंगा में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी।

710

क्रीम और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहन कृति सेनन भी दिवाली पार्टी में नजर आई। खुले बाल में कृति ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।

810

गुलाबी चमकीली साड़ी और बड़े-बड़े जुमके पहन सान्या मल्होत्रा बेहद खूबसूत नजर आई। सान्या ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए। 

910

पार्टी में एकता कपूर भी नजर आई। इस मौके एकता शॉर्ट ड्रेस और लाल रंग का कोट पहने नजर आई। उन्होंने भी कैमरामैन को पोज दिए।

1010

दिवाली बैश में अपारशक्ति खुराना ने पत्नी, अर्पिता खान, जेनेलिया और रितेश देशमुख के साथ पोज दिए। इस मौके पर सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे।

 

ये भी पढ़ें
पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS

बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ

42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल

एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

Recommended Stories