जॉनी डेप की दूसरी ऐसी फिल्म, जिसे उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली, वह है 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : ऑन स्ट्रेंजर ट्रेड्स', जो 2011 में आई थी और इस फिल्म के लिए उन्हें तकरीबन 55 मिलियन डॉलर फीस के तौर पर मिले थे, जो उस समय के हिसाब से भारतीय रुपयों में 256 करोड़ और आज के डॉलर रेट के हिसाब से करीब 453 करोड़ रुपए होते हैं।