बता दें कि 2001 में तुषार कपूर ने अपने करियर की शुरुात फिल्म मुझे कुछ कहना है से की थी। इसके बाद वे क्या दिल ने कहा, जीना सिर्फ तेरे लिए, कुछ तो है, गायब, खाकी, इंसान, गोलमाल, क्या लव स्टोरी है, ढोल, लाइफ पार्टनर, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे अपने दम पर एक भी फिल्म हिट नहीं दे पाए।