ये तो सभी जानते हैं कि बप्पी दा को गहने पहनने का काफी शोक था। रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी दा को गहनों में लदा देख राज कुमार ने उनका जमकर मजाक बनाया था। उन्होंने उन्हें देखा और कहा था- शानदार, आपने एक से एक गहने पहने हैं सिर्फ मंगलसूत्र की कमी हैं, वो भी पहन लेते हैं तो ज्यादा अच्छे दिखते।