जब इन सेलेब्स को भारी पड़ा वजन घटाने का जुनून, तारक मेहता के इस एक्टर की तो हुई इतनी कम उम्र में मौत

मुंबई. कोरोना (corona) काल में कई अच्छी और बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। इस दौरान कई सेलेब्स की मौत की खबर ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया। हाल ही में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (mishti mukherjee) का निधन हो गया। उनकी किडनी फेल हो गई थी और डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। बता दें कि वह लंबे समय से वजन घटाने के लिए कीटो डाइट अपना रही थीं। मिष्टी की मौत के बाद पिता ने बताया कि अंतिम समय में बेटी बेहद कमजोर और दुबली हो गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 12:22 PM IST / Updated: Oct 06 2020, 10:20 AM IST
16
जब इन सेलेब्स को भारी पड़ा वजन घटाने का जुनून, तारक मेहता के इस एक्टर की तो हुई इतनी कम उम्र में मौत

वैसे, मिष्टी पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने मोटापा कम करने की वजह से अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी और जान गंवा बैठीं। उनसे पहले भी कुछ सेलेब्स पर मोटापा घटाने का जुनून जानलेवा साबित हुआ है।

26

साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का निधन भी कम उम्र में हो गया था। आरती मोटापे के साथ ही फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी। मोटापे कम करने के लिए उन्होंने मौत से महीनेभर पहले ही लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी से उनके बॉडी से अतिरिक्त फैट को हटाया गया था। हालांकि, हैदराबाद के एक डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने डॉक्टर की बात नहीं मनी।

36

सर्जरी के बाद से ही आरती को सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी थी। वे इलाज के लिए न्यू जर्सी के एक अस्पताल में भर्ती रही, जहां उनका एक और ऑपरेशन होना था। लेकिन ऑपरेशन होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। आरती की मौत के बाद उनके मैनेजर ने मीडियो को बताया था कि वे मोटापे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसका इलाज भी चल रहा था। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह केवल 31 साल की थीं।

46

टीवी एक्टर राकेश दीवाना ने अप्रैल 2014 में बैरियाट्रिक सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। राकेश ने महादेव, रामायण जैसे टीवी सीरियल और राउडी राठौर, डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया था। 48 साल की उम्र में जब उन्होंने मोटापे से परेशान होकर सर्जरी कराई पहले तो ये सफल लगी लेकिन उसके चार दिन बाद ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी मौत हो गई।

56

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का वजन भी काफी ज्यादा था। उनका 254 किलो वजन था। एक बार शो के सेट पर वे बेहोश होकर गिर पड़े थे और तब तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। अक्टूबर, 2010 में ही उन्होंने बैरियाट्रिक सर्जरी के जरिए अपना वजन 80 किलो तक कम किया था। इसके बाद उन्हें कई तरह परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

66

2018 में 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से कवि कुमार आजाद की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos