साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का निधन भी कम उम्र में हो गया था। आरती मोटापे के साथ ही फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी। मोटापे कम करने के लिए उन्होंने मौत से महीनेभर पहले ही लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी से उनके बॉडी से अतिरिक्त फैट को हटाया गया था। हालांकि, हैदराबाद के एक डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने डॉक्टर की बात नहीं मनी।