दारा सिंह
रोल - हनुमान
रामायण और महाभारत में हनुमान का रोल निभाने वाले एक्टर दारा सिंह का असली नाम दीदार सिंह रंधावा है। 12 जुलाई, 2012 को 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। दारा सिंह ने धर्मात्मा, बजरंग बली, धरम-करम, कर्मा, घराना, प्रतिज्ञा, प्रेम दीवाने, जुल्मी, फर्ज, शरारत, जब वी मेट जैसी कई फिल्मों में काम किया है।