मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की शादी को 14 साल हो चुके हैं। आज (7 फरवरी) को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी है। 7 फरवरी, 2008 को ही संजय दत्त ने तीसरी पत्नी के रूप में दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता (Manyata Dutt) से शादी की थी। दोनों की शादी गोवा में हुई थी। शादी के 2 साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 को मान्यता जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा की मां बनीं। संजय दत्त अपनी तीसरी पत्नी मान्यता और जुड़वां बच्चों के साथ बांद्रा के पाली हिल में स्थित बेहद खूबसूरत घर में रहते हैं। संजय दत्त की वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं उनके घर के अंदर की तस्वीरें।
मान्यता (Manyata Dutt) पति संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बच्चों के साथ मुंबई के जिस आलीशान घर में रहती हैं, उसका हर एक कोना उन्होंने अपने हाथों से सजाया है। मान्यता का घर अंदर से बेहद खूबसूरत है।
28
संजय (Sanjay Dutt) और मान्यता (Manyata Dutt) के घर की खासियत ये है कि दीवारों में ढेर सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेंगी। इतना ही नहीं घर की दीवारों पर संजय दत्त के माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस की फोटोज भी लगी हुई हैं।
38
उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। इस घर में जरूरत की हर एक चीज मौजूद है। दत्त हाउस के कमरों की हर एक दीवार पर कीमती पेंटिग्ंस सजी है। देश-दुनिया की आर्ट गैलरी से खरीदी इन पेटिंग्स की कीमत लाखों में है।
48
बेडरूम से लेकर सीटिंग एरिया तक, संजय दत्त (Sanjay Dutt) के घर में हर एक चीज को बड़े ही करीने के साथ सजाया गया है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता घर का खासतौर पर ध्यान रखती हैं। उन्होंने खुद घर का का एक-एक कोना अपने हाथों से संवारा है।
58
घर के ड्राइंग रूम में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हुए हैं। कमरे में सोफों से मैच करते हुए र्दे भी लगे हुए हैं। सिटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी सी कांच की खिड़की है, जिससे बाहर का खूबसूरत नजारा लिया जा सकता है।
68
बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) का सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि दुबई में भी शानदार बंगला है। उनकी पत्नी मान्यता जब भी दुबई में होती हैं तो वे अपने इस घर की फोटोज भी अक्सर शेयर करती रहती हैं।
78
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए।
88
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं। ऋचा शर्मा के बाद संजय ने रिया पिल्लै से भी शादी की थी, लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया था।