निधि झा (Nidhi Jha) ने सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मंगेतर। 5 साल की दोस्ती, 3 साल की रिलेशनशिप और अब हम बतौर पार्टनर हैं। मैं उन मजेदार चीजों को कभी नहीं भूलूंगी, जो हमने साथ में किए हैं और वह अमेजिंग टाइम जो हमने साथ में बिताया है। मेरी लाइफ में आने और इसे बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद। मेरे हैंडसम फ्यूचर हसबैंड को हैप्पी बर्थडे।