किट्टू गिडवानी :
फिल्म : होली
'होली' से डेब्यू करने वाले आमिर ने अपनी पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस किट्टू गिडवानी को किस किया था। वैसे इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने किसिंग सीन किए हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आमिर खान की उन फिल्मों के बारे में, जिसमें उन्होंने लिपलॉक किया है।