Rashami Desai Birthday: B ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अब है हाईएस्ट पेड हीरोइन, कम नहीं है विवाद

Published : Feb 13, 2022, 12:13 PM IST

मुंबई. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) 36 साल की हो गई है। उनका जन्मदिन 13 फरवरी, 1986 असम के नगांव में हुआ था। रश्मि की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जिन्हें अपना करियर बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रश्मि ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में असमिया फिल्म से की थी। हालांकि, फिल्म में उनका काफी छोटा रोल होने के कारण लोगों की नजरों में नहीं आ पाईं। उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम किया। 20 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रश्मि के लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। पहले वे काफी सांवली और सिम्पल दिखती थी लेकिन अब वे काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती है। बता दें कि रश्मि की शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी नहीं रही और पति ने उनके तलाक हो गया। उनके अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं है। नीचे पढ़ें रश्मि देसाई की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
19
Rashami Desai Birthday: B ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अब है हाईएस्ट पेड हीरोइन, कम नहीं है विवाद

रश्मि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। रश्मि ने टीवी इंडस्ट्री में 2006 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने टीवी सीरियल रावण में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो उतरन से मिली थी।

29

रश्मि ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो उतरन के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगा। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

39

रश्मि ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए दो मौके दिए और दोनों में ही वो असफल हुईं। दोनों ने 2015 में पहले 'नच बलिए' और फिर रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' में भी हिस्सा लिया था। रश्मि ने शो में ये बात कबूल की थी कि उनके बीच कई बार तलाक की नौबत आ चुकी है मगर फिर भी वह रिश्ते को मौका देना चाहती हैं। इसी शो में रश्मि ने अपने मिसकैरेज की बात का खुलासा भी किया था।

49

बता दें कि हिंदी फिल्मों में खास पहचान न मिलने के कारण रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया। देखते ही देखते वह भोजपुरी सिनेमा में छा गईं। उन्होंने गजब भइल रामा, कब होए गौना हमार,नदिया के तीर, गब्बर सिंह, दूल्हा बाबू, बंधन टूटे न और पप्पू के प्यार हो गईल जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया।

59

रश्मि कास्टिंग काउच का भी शिकार हुई। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह ऑडिशन के लिए गई थीं तो वहां मौजूद व्यक्ति ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन अगले दिन उनकी मम्मी ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई भी की थी।

69

रश्मि ने इंटरव्यू में बताया था- जब 14 साल पहले मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मैं बहुत छोटी थी और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थी। मैं इस इंडस्ट्री में किसी को जानती भी नहीं थी। मुझे याद है कि मुझसे कहा गया था कि अगर तुमने कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया तो तुम्हें यहां काम नहीं मिलेगा।

79

रश्मि ने बताया था- वो पहला व्यक्ति था, जिन्होंने मेरा फायदा उठाने और मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। एक दिन उन्होंने मुझे कॉल कर ऑडिशन के लिए बुलाया। मैं पहुंच गई और वहां मेरे अलावा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उन्होंने मेरी ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की थी। वहां से मैं किसी तरह ढाई घंटे में बाहर आ पाई थी।

89

रश्मि देसाई की लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है। उनका नाम लक्ष्मी लालवानी के साथ भी जुड़ा था। खुद से 10 साल छोटे एक्टर पर रश्मि का दिल आ गया था। उनकी जिंदगी का हिस्सा सिद्धार्थ शुक्ला भी रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है। उका दिल अरहान खान पर भी आया था। दोनों बिग बॉस 13 में एक दूसरे से मिले थे।

99

रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि रश्मि की गिनती हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में की जाती है।

 

ये भी पढ़ें
Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

Valentine's Day से पहले सामने आईं Malaika Arora की ऐसी अनसीन तस्वीरें, जिसे देख जल जाएंगे अर्जुन कपूर

Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर

Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट

 

 

Recommended Stories