बता दें कि हिंदी फिल्मों में खास पहचान न मिलने के कारण रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया। देखते ही देखते वह भोजपुरी सिनेमा में छा गईं। उन्होंने गजब भइल रामा, कब होए गौना हमार,नदिया के तीर, गब्बर सिंह, दूल्हा बाबू, बंधन टूटे न और पप्पू के प्यार हो गईल जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया।