PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा (Nidhi Jha) ने एक्टर यश कुमार मिश्रा (Yash Kumar Mishra) के साथ सगाई कर ली है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। कपल ने 11 फरवरी को सगाई की, जिसकी फोटो और वीडियो निधि ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। सगाई की अंगूठी पहनाने से पहले कपल ने इंगेजमेंट केक भी काटा। निधि से पहले इस एक्ट्रेस के पति रह चुके यश..

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 8:57 AM IST
17
PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

अपनी सगाई में निधि झा (Nidhi Jha) जहां लाइट पिंक कलर का लॉन्ग गाउन में खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं उनके होने वाले पति यश कुमार ब्लैक सूट और गॉगल में नजर आए। सगाई की फोटो शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा- और फाइनली हमारी सगाई हो गई।

27

बता दें निधि झा (Nidhi Jha) ने यश कुमार के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले सगाई की। 12 फरवरी को यश का बर्थडे होता है। सगाई के दौरान यश कुमार ने घुटनों के बल  बैठकर निधि झा को सगाई की अंगूठी पहनाई। 

37

निधि झा (Nidhi Jha) ने सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मंगेतर। 5 साल की दोस्ती, 3 साल की रिलेशनशिप और अब हम बतौर पार्टनर हैं। मैं उन मजेदार चीजों को कभी नहीं भूलूंगी, जो हमने साथ में किए हैं और वह अमेजिंग टाइम जो हमने साथ में बिताया है। मेरी लाइफ में आने और इसे बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद। मेरे हैंडसम फ्यूचर हसबैंड को हैप्पी बर्थडे।

47

बता दें कि यश और निधि झा जल्द ही शादी करेंगे। सगाई से पहले उन्होंने अपने सपनों का आशियाना यानी नया घर खरीद लिया है। सगाई से ठीक एक दिन पहले ही कपल ने अपने नए घर में एंट्री भी कर ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए दी। 

57

निधि झा (Nidhi Jha) ने अपने गृह प्रवेश सेरेमनी की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो पीले और लाल रंग के बनारसी लहंगे में नजर आई थीं। वहीं उनके होने वाले पति यश कुमार पीले कुर्ता-पायजामा में दिखे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए निधि ने लिखा था- गृह प्रवेश।

67

बता दें कि यश कुमार की पहली शादी 2013 में एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी अदिति भी है। यश और अंजना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद कपल ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
 

77

भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले निधि झा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जिनमें बालिका वधू, सपने सुहाने लड़कपन के, अदालत, बेइंतहा, आहट, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गदर, जिद्दी, जय हिंद, स्वर्ग जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें :
Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

Valentine's Day से पहले सामने आईं Malaika Arora की ऐसी अनसीन तस्वीरें, जिसे देख जल जाएंगे अर्जुन कपूर

Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर

Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट

Celebs Spotted: ओवर कोट, खुले बाल और बिना मेकअप नजर आई Malaika Arora, किसी बात को लेकर दिखी हैरान-परेशान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos