Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

Published : Jan 27, 2022, 06:30 AM IST

मुंबई। धर्मेन्द्र (Dharmendra) के छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) 53 साल के हो गए हैं। 27 जनवरी, 1969 को पैदा हुए बॉबी देओल अपनी वेब सीरिज आश्रम को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। फिल्म के दोनों पार्ट लोगों ने खूब पसंद किए। वैसे, बॉबी देओल ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था तो लोग उन्हें उनके यूनीक हेयरस्टाइल की वजह से जानते थे। बॉबी देओल कई फिल्मों में बड़े-बड़े घुंघराले बालों में नजर आ चुके हैं। यहां तक कि बॉबी का हेयरस्टाइल उनके छोटे बेटे धरम को भी खूब पसंद था और उन्होंने भी बचपन में पापा की तरह ही बाल रख लिए थे। बॉबी के बड़े बेटे को लोग कहते हैं टॉम क्रूज..

PREV
18
Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

कुछ महीनों पहले बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने छोटे बेटे धरम के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें बॉबी के बड़े-बड़े बाल थे। इतना ही नहीं, उनके बेटे धरम की हेयरस्टाइल भी बिल्कुल पापा की तरह थी। बता दें कि बॉबी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान है। 

28

बॉबी देओल (Bobby Deol) के बड़े बेटे आर्यमन का जन्म 16 जून, 2001 को मुंबई में हुआ था। आर्यमान के 20वें बर्थडे पर उनके पापा बॉबी देओल ने बेटे के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। वैसे, लुक के मामले में आर्यमान पापा बॉबी देओल से कहीं ज्यादा हैंडसम लगते हैं।
 

38

बॉबी देओल (Bobby Deol) अक्सर आर्यमान के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। हालांकि बॉबी देओल के बच्चे पार्टीज और इवेंट में कम ही नजर आते हैं। 2018 में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में आर्यमान पापा बॉबी देओल के साथ नजर आए थे।  

48

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था- प्राइवेसी बेहद जरूरी होती है लेकिन आजकल पैपराजी कल्चर की वजह से ये लगभग खत्म होती जा रही है।  

58

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बताया था- मेरे बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। मुझे पता भी नहीं है कि वे बॉलीवुड में आना भी चाहते हैं या नहीं। हालांकि, अगर वे इस फील्ड में आए तो मीडिया लाइमलाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

68

कुछ दिनों पहले बॉबी (Bobby Deol) ने बेटे आर्यमान के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो में बॉबी के फैन्स ने उनके बेटे की जमकर तारीफ की थी। एक शख्स ने लिखा था- आर्यमान आप डैशिंग लगते हो, आनेवाले समय के सुपरस्टार हो। वहीं एक और शख्स ने आर्यमान को बॉलीवुड का टॉम क्रूज तक कह दिया था। 

78

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बिजनेसमैन की बेटी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 को शादी की थी। बॉबी की पत्नी तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन उनके क्लाइंट हैं।

88

तान्या देओल (Tanya Deol) भी ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं। लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं। तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। 

ये भी पढ़ें :
Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn और Kangana Ranaut सहित अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

Anushka Sharma की प्रोड्क्शन कंपनी ने इनके साथ की करोड़ों की लीड, बनाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरिज

चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

Read more Photos on

Recommended Stories