बॉबी देओल ने अपने करियर में सोल्जर, बरसात, बादल, गुप्त, बिच्छु, अपने, रेस 3, हाउसफुल 4, अजनबी, दोस्ती, हमराज, जुर्म, यमला पगला दीवाना, किस्मत, और प्यार हो गया, करीब, हमको तुमसे प्यार है, प्लेयर्स, दिल्लगी, दोस्ताना, नकाब जैसी कई फिल्मों में काम किया है।