आखिर Bobby Deol ने क्यों कहा उठाया गया उनकी शराफत का फायदा, धोखा तो मिला ही, कइयों ने नाम भी किया खराब

मुंबई. हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) ओटीटी पर आई फिल्म  लव हॉस्टल (Love Hostel) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका अबतक के करियर का एकदम डिफरेंट लुक देखने मिला था। फिल्म में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में करियर और परिवार की शराफत का फायदा उठाने वालों को लेकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगों को लेकर भी बात कि जिन्होंने धोखा दिया और उनके परिवार का नाम खराब किया। बता दें कि बॉबी को फिल्म इंडस्ट्री करीब 27 साल हो गए है। हालांकि, अपने करियर के बीच में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना। इतना ही नहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी और वे डिप्रेशन में चले गए थे। नीचे पढ़ें आखिर बॉबी देओल को क्यों लगता है कि लोगों ने उनका फायदा उठाया और धोखा दिया...

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 5:55 AM IST
18
आखिर Bobby Deol ने क्यों कहा उठाया गया उनकी शराफत का फायदा, धोखा तो मिला ही, कइयों ने नाम भी किया खराब

बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें और उनके बड़े भाई सनी देओल को अच्छा इंसान और डाउन टू अर्थ बनना सिखाया गया। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- हम बहुत सिंपल लोग हैं। हमें चालाकी नहीं आती। लोग हमारा फायदा उठाते हैं। 

28

उन्होंने आगे कहा- ऐसे कई लोग हैं, जिनकी हमने मदद की लेकिन उन्होंने हमारा फायदा उठाया, इतना ही हमारा नाम भी खराब किया। हम अच्छे लोग हैं और भगवान सबको देख रहा है। जब हम बच्चे थे तब हमें बताया गया था कि अच्छे इंसान बनो, जमीन से जुड़े रहो। 

38

बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए कहा- पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। अगर वे बॉलीवुड में सफल नहीं होते तो उनके पास दूसरे ऑप्शन रहेगा कुछ करने के लिए। 

48

बॉबी देओल ने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर कहा- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। मेरा बेटा बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। वो अपनी पढ़ाई पूरी करें और खुद को तैयार कर ले ताकि कभी इंडस्ट्री में फेल हुआ तो उसके पास कुछ और करने का मौका रहेगा। 

58

बता दें कि बॉबी देओल ने बतौर लीड एक्टर 1995 में आई फिल्म बरसात से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।

68

बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी। 1977 में आई इस फिल्म में बॉबी के पिता धर्मेंद्र ने धर्मवीर का लीड किरदार निभाया था। उस दौरान बॉबी महज 8 साल के थे। 

78

बॉबी देओल ने अपने करियर में सोल्जर, बरसात, बादल, गुप्त, बिच्छु, अपने, रेस 3, हाउसफुल 4, अजनबी, दोस्ती, हमराज, जुर्म, यमला पगला दीवाना, किस्मत, और प्यार हो गया, करीब, हमको तुमसे प्यार है, प्लेयर्स, दिल्लगी, दोस्ताना, नकाब जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

88

बॉबी का करियर यूं तो अच्छा रहा लेकिन उनकी जिंदगी में एक फेस ऐसा भी आया था जब वे एकदम हताश और निराश हो गए थे। इसी दौरान उनके पास फिल्में तक नहीं थी। हालांकि, लंबे समय बाद सलमान खान ने उनका हाथ थामा और फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका दिया। इसके बाद बॉबी वेब सीरिज आश्रम में नजर आए और एक बार फिर वे पॉपुलर हो गए।

 

ये भी पढ़ें
Darsheel Safary Birthday : 15 साल में इतना बदल गया 'तारे जमी पर' का वो बच्चा, जानें अब कहां है बिजी

अब सामने आई Salman Khan-Sonakshi Sinha की वरमाला की फोटो, जानें क्या सच्चाई और किसने जुड़ा है कनेक्शन

Hrithik Roshan की ऑनस्क्रीन बहन Kanika tiwari हैं बेहद ग्लैमरस, इस स्टार सिस्टर को खूबसूरती में देती हैं टक्कर

हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos