मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अरुण बाली (Arun Bali) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 79 साल के थे। इत्तेफाक की बात ये है कि उनके करियर की आखिरी फिल्म गुड बाय (Good Bye) भी उनके निधन के दिन ही रिलीज हुई। अरुण बाली की आखिरी फिल्म गुड बाय में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिक मंदाना और नीना गुप्ता लीड रोल में है। अरुण ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया। कहा जाता है कि वे अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए। नीचे पढे़ं अरुण बाली के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2022 6:48 AM IST
17
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

आपको जानकर हैरानी होगी कि अरुण बाली 47 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे सबसे पहले 1989 में टीवी सीरियल दूसरा केवल में नजर आए थे। इसी साल उन्होंने फिर वहीं तलाश टीवी शो में भी काम किया था।

27

1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्में अरुण बाली बंटवारे के बाद हिंदुस्तान आ गए। अपनी पढ़ाई लिखाई करने के बाद उन्होंने अलग-अलग नौकरियां भी की, लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था। 

37

हालांकि, अरुण बाली ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने में काफी वक्त लगा दिया। उन्होंने 47 साल की उम्र में अपने सपने को पूरा करने की राह पकड़ी। 

47

अरुण बाली ने शुरुआती दौर में नीम का पेड़, दिल दरिया, चाणक्या, देख भाई देख, द ग्रेट मराठा जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। हालांकि, घर-घर में पहचान टीवी सीरियल कुमकुम में दादाजी का रोल प्ले कर मिली।

57

टीवी सीरियलों में उनकी अदाकारी देख उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने। उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, शांति प्रिया, राखी, मुकेश खन्ना लीड रोल में थे। 

67

उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, संजय, दत्त, आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
 

77

अरुण बाली ने कायदा कानून, आ गले लग जा, राम जाने, सबसे बड़ा खिलाड़ी, राजकुमार, सत्या, जमीन, आंखे, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, पीके, रेडी, ओएमजी, एयरलिफ्ट, शिकारी, यलगार सहित कई फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos