जब इस वजह से खौफ खा गई थी 90 के दशक की एक्ट्रेस, फिर खुद को बचाने उठाया था हैरान करने वाला कदम

मुंबई. 47 साल की उर्मिला मातोड़कर (urmila matondkar) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की तैयार कर रही है। हाल ही में उर्मिला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो 13 साल बाद फिर से फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो एक वेब शो में भी नजर आ सकती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की है, जिसमें रंगीला, प्यार तूने क्या किया, भूत, पिंजर जैसी फिल्में शामिल है। बता दें कि वे आखिरी बार 2008 में फिल्म कर्ज में नजर आई थी। वे 2018 में इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल के एक खास गाने में नजर आईं थीं। उसके बाद उर्मिला ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और 2019 में राजनीति में कदम रखा था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 12:17 PM IST / Updated: Mar 10 2021, 06:29 PM IST
17
जब इस वजह से खौफ खा गई थी 90 के दशक की एक्ट्रेस, फिर खुद को बचाने उठाया था हैरान करने वाला कदम

उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उर्मिला की गिनती भी उन एक्ट्रेसेस में की जाती है जिन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खानों यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की। 

27

बतौर एक्ट्रेस उर्मिला की पहली फिल्म नरसिम्हा थी, लेकिन उन्हें असली पहचान रामगोपाल वर्मा (ram gopal verma) की फिल्म रंगीला से मिली। अपनी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रामगोपाल वर्मा उर्मिला के प्रति आकर्षित हुए और उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि, इस बात का आभास उर्मिला को बिल्कुल भी नहीं था।

37

एक समय तो बॉलीवुड में रामगोपाल और उर्मिला के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। इतना ही नहीं रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में उर्मिला को ही लेते थे।

47

उर्मिला को लेकर रामू की दीवानगी इतनी थी कि उन्होंने अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही 'उर्मिला मातोंडकर' रखा लिया था। उनके ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे हैं, जो एडिटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड डिपार्टमेंट के लिए यूज किए जाते हैं।
 

57

रामू की फिल्मों में काम करने की वजह से उर्मिला दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना करने लगी थी। चूंकि इंडस्ट्री में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर ढलान पर आ गया।
 

67

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामू ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उनको फिल्म में साइन करते थे। जब यह बात उर्मिला को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामू के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

77

उर्मिला ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos