Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

Published : Sep 08, 2022, 07:37 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। फिल्म को जबरदस्त तरीके से बायकॉट झेलना पड़ रहा है। हाल ही में आलिया-रणबीर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन हिंदू संगठनों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। बता दें कि फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है और पिछले 9 दिनों से लगातार मेकर्स सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी क्लिप शेयर कर रहे है, जिसे देखने के बाद लोगों के बीच फिल्म वॉच करने का क्रेज खत्म होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स से गुजारिश कर रहे है कि प्लीज फिल्म का सस्पेंस बने रहने दो, नहीं तो सारी एडवांस बुकिंग बेकार चली जाएगी। नीचे पढ़ें किस तरह से लोग फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को कोस रहे हैं...  

PREV
19
Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

मेकर्स दर्शकों के लिए हर दिन छोटे-छोटे वीडियो क्लिप शेयर कर रहे है। इस वक्त रणबीर और आलिया का फ्रेश प्रोम चर्चा में है। हालांकि, इस फिल्म का बेसब्री से जिन लोगों को इंतजार है उन्हें ये प्रोमोज पसंद नहीं आ रहे। दरअसल, लोगों का कहना है कि मेकर्स ऐसा करके अपनी फिल्म की कहानी को खराब कर रहे है और अपनी ही पोल खोल रहे है। 

29

मीडिया में चर रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ब्रह्मास्त्र के टीजर और ट्रेलर के बाद फिल्म के गानों की भी झलकियां सामने आई हैं, जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन पिछले 9 दिनों से क्लिप प्रोम दिखाए जा रहे हैं उसे लेकर लोग मेकर्स को कोस रहे है।

39

सोशल मीडिया के जरिए फैन्स मेकर्स से गुजारिश कर रहे है कि प्लीज फिल्म को खराब मत करो। एक ने लिखा- भाई, क्यों मूवी की बैंड बजा रहे हो ये सब दिखाकर। एक अन्य ने लिखा- सबकुछ अभी ही दिखा दोगे तो सिनेमाघरों में क्या लोग खाक छानने जाएंगे।

49

एक ने प्रोमो देखकर लिखा- बेहतर है कि ये लोग अब कोई भी प्रोमो जारी करने से खुद को रोक लें। यह प्रोमो लोगों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए पर्याप्त है। एक बोला- एक-एक दिन करके पूरी फिल्म ही रिलीज कर दी। एक अन्य ने लिखा- भाई अच्छे सीन बचाकर रखो, सबकुछ दिखा दोगे तो फिल्म में क्या दिखाओगे।

59

ब्रह्मास्त्र के प्रोमो देख एक ने बोला- प्लीज और कोई शॉर्ट क्लिप रिलीज मत करना। लोगों को काफी कुछ पता चल गया है, अब बस भी करो। एक ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- टीजर-ट्रेलर तो ठीक था लेकिन ये हरकतें कर रहे है, क्या सिनेमाघरों को खाली देखना चाहते हो।

69

आपको बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म की प्लानिंग 8 साल पहले की थी। फिल्म को पूरा करने में करीब 5 साल का वक्त लगा। कोरोना लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। 

79

कहा जा रहा है कि फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें शाहरुख खान और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का कैमियो हैं। शाहरुख फिल्म में वानर वस्त्रा का रोल प्ले कर रहे है। उनका भी लुक मेकर्स द्वारा रिवीज किया जा चुके है।

89

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बड़े स्तर पर हाईटेक और एडवांस वीएफएक्स का यूज किया गया है। बताया जा रहा है कि वीएफएक्स ही फिल्म की जान है। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह पहले दिन करीब 20 से 22 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी। 

99

ब्रह्मास्त्र रणबीर-आलिया की साथ वाली पहली फिल्म है। उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल में है। फिल्म को दर्शक 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में देख सकेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS

FITNESS के मामले में जवान हीरोज को भी मात देते है अमिताभ बच्चन, ये खाकर दिखते है इतने जवान

10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल

क्या आपने पहचाना Cuttputlli में अक्षय कुमार के 'जीजा' को, कभी एक भयानक हादसे ने बर्बाद कर दिया था करियर

SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही ये 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें

'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories