इमरान हाशमी ने भी एक सुपरहीरो फिल्म में काम किया, जिसका नाम मिस्टर एक्स था, 2015 में आई थी। इसमें उनका रोल ऐसा था कि एक एक्सीडेंट के बाद वो ऐसी दवाई पी लेता है जिसके बाद वो दिखाई नहीं देते है। इसका फायदा वो क्राइम खत्म करने में उठाता है, लेकिन ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई।